क्वारंटाइन

कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए बस्ती मंडल में पांच हजार लोग किए गए क्वारंटाइन

705 0

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश में बस्ती मंडल के तीन जिलों में कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए अब तक महानगरों और दूसरे देशों से घर लौटे 5000 से ज्यादा लोगों को चिन्हित कर क्वारंटाइन किया जा चुका है।

 क्वारंटाइन में 2400 बस्ती, 1500 संतकबीरनगर और 1100 सिद्धार्थनगर जिलों के लोग शामिल

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि क्वारंटाइन लोगों में 2400 बस्ती, 1500 संतकबीरनगर और 1100 सिद्धार्थनगर जिलों के शामिल हैं जिन्हें कोरोना से बचाव के तरीके भी बताए जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि पिछले चार दिनों के दौरान नई दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद समेत अन्य महानगरों से घर लौटे लोगों में 12000 से ज्यादा बस्ती, 5000 से ज्यादा संतकबीरनगर और 4500 से ज्यादा सिद्धार्थनगर जिलों के हैं, जिनमें से अधिकांश को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उनके घरों को भेजा गया था।

देश में अब तक कोरोना वायरस के 562 मामलों की पुष्टि, 10 लोगों की मौत

तीनों जिलों में ग्राम प्रधान और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की टीमें गठित की

सूत्रों ने बताया कि तीनों जिलों में ग्राम प्रधान और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की टीमें गठित की गई हैं जो महानगरों और दूसरे देशों से घर लौटे शेष लोगों को चिन्हित करने में लगी हुई है।

Related Post

CM Yogi in Kathua

कठुआ में दहाड़े सीएम योगी, बोले- अब देश में पटाखा भी फूटे तो पाकिस्तान देता है सफाई

Posted by - April 10, 2024 0
कठुआ। लोकसभा के चुनावी अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) आज बुधवार को जम्मू के…