मुंबई। करण जौहर की आने वाली फिल्म ‘कलंक’ में आलिया भट्ट और सोनाक्षी सिन्हा का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। करण जौहर ने आलिया के लुक को सोशल मीडिया के जरिए सभी के साथ शेयर किया है। जिसमें आलिया बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने लाल रंग का लहंगा पहन रखा है।
ये भी पढ़ें :-वरुण धवन और आदित्य का दिखा जबरदस्त तेवर, कलंक’ का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
आपको बता दें करण जौहर ने आलिया के पोस्टर को रिलीज करते हुए लिखा, ‘इसे (रूप) प्यार करना आग को प्यार करने के बराबर है।’ फिल्म में वरुण धवन जफर और आदित्य रॉय कपूर देव चौधरी के रूप में दिखेंगे। फिल्म में संजय दत्त नजर भी आएंगे जो बलराज चौधरी नाम किरदार निभाएंगे। कलंक को अभिषेक वर्मन निर्देशित कर रहे है जो इसी साल अप्रैल में रिलीज होगी।
Here she is. Roop ♥️ #WomenOfKalank #Kalank@duttsanjay #AdityaRoyKapur @Varun_dvn @sonakshisinha @MadhuriDixit @abhivarman @ipritamofficial @karanjohar #SajidNadiadwala @apoorvamehta18 @foxstarhindi @DharmaMovies @NGEMovies pic.twitter.com/G2CqE72p4e
— Alia Bhatt (@aliaa08) March 8, 2019
ये भी पढ़ें :-बंद हो ‘खतरों के खिलाड़ी’शो, पायलट अभिनंदन को मिले शो की ट्रॉफी-अभिनेत्री महिका शर्मा
वहीं सोनाक्षी सिन्हा के लुक की बात करें तो सोनाक्षी ने उन्होंने भी अपना फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. कैप्शन में अपने किरदार का परिचय देते हुए सोनाक्षी ने लिखा, “प्यार, लालसा, अखंडता और बलिदान… सत्या इसी के लिए है”. फिल्म में सोनाक्षी के किरदार का नाम सत्या है।
https://twitter.com/sonakshisinha/status/1103936503116292106

