Two killed in sewer cleaning

सीवर सफाई के दौरान बाप-बेटे की मौत: आश्रितों को 30 लाख मुआवजे का ऐलान, कंपनी करेगी भुगतान

129 0

लखनऊ। लखनऊ में रेजीडेंसी के पास बुधवार को सफाई के लिए उतरे बाप-बेटे की मौत के मामले में विभाग ने 2 जेई को सस्पेंड कर दिया है। जेई मोनिश और गुडलक वर्मा पर कार्रवाई हुई है। कार्यदायी संस्था KK Span आश्रितों को 30-30 लाख रुपए मुआवजा देगी।

लखनऊ के वजीरगंज में सीवर की सफाई (Sewer) के दौरान बुधवार को पिता और पुत्र की मौत हो गई थी। मामले में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने परिजनों से मुलाकात की और घटनास्थल का भी दौरा किया। वजीरगंज थाने में KK Span कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

30-30 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान

पिता और पुत्र दोनों की मौत पर प्रत्येक व्यक्ति 30-30 लाख रुपए का मुआवजा मृतक परिवार को देने का ऐलान किया गया है। मुआवजे की राशि का भुगतान KK Span करेगी। दोबारा ऐसी घटना न हो, इसे रोकने के लिए सभी शहरी निकायों को सुरक्षा उपायों को अक्षरशः लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। मामले में दो इंजीनियर भी सस्पेंड कर दिए गए हैं।

दो अभियंता निलंबित

जल निगम शहरी के प्रबंधक निदेशक राकेश मिश्रा ने सहायक अभियंता मुनिस अली और अवर अभियंता गुडलक वर्मा निलंबित कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों सफाई कर्मी रेजीडेंसी के गेट के पास सीवर (Sewer) की सफाई करने उतरे थे और तकरीबन एक घंटा से ज्यादा समय बीत जाने के बाद जब कोई हलचल नहीं हुई, तो नगर निगम और जलकल विभाग के साथ-साथ फायर विभाग को भी सूचना दी गई।

अस्पताल में पिता-पुत्र ने तोड़ा दम

इसके बाद फायर विभाग रेस्क्यू के लिए पहुंचा। बताया जा रहा है फायर कर्मी ऑक्सीजन मास्क लगाकर जब नाले में उतरे तो देखा दोनों सफाई कर्मी बेहोश पड़े हुए थे। दोनों को एक-एक करके चैंबर से बाहर निकाला गया।

सीवर सफाई में दो की मौत: दो इंजीनियर सस्पेंड, कार्यदाई संस्था केके स्पन लि. पर FIR

सीवर (Sewer) लाइन में भरे हुए रसायनिक गैस के कारण दोनों सफाई कर्मी की हालत गंभीर हो गई थी। एक को तत्काल लखनऊ के जिला अस्पताल भेजा गया। साथ ही दूसरे कर्मचारी को केजीएमयू अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में दोनों की मौत हो गई।

Related Post

CM Dhami

इंजीनियर राज्य की प्रगति का मुख्य स्तंभ : मुख्यमंत्री धामी

Posted by - March 14, 2024 0
देहरादून। मुख्यमंत्री आवास मुख्य सेवक सदन पर गुरुवार को उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की ओर से आभार एवं अभिनंदन समारोह…
CM Dhami

सीएम धामी ने किया पौधरोपण, बोले- आज संकल्प लेने का दिन है

Posted by - June 5, 2024 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार मुख्यमंत्री आवास परिसर में पौधरोपण…