farooq

फारूक अब्दुल्ला दोबारा हुए कोरोना पॉजिटिव

450 0
श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और श्रीनगर क्षेत्र से सांसद डॉ. फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) फिर से कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसके इलाज के लिए वह एसकेआईएमएस सौरा में भर्ती हैं।

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और श्रीनगर क्षेत्र से सांसद डॉ. फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) फिर से कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसके इलाज के लिए वह एसकेआईएमएस सौरा में भर्ती हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) का कोविड -19 के परीक्षण किया था, जो पॉजिटिव आया है. इससे पहले, फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) की 30 मार्च को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद वह होम आइसोलेशन में थे।

हालांकि, 3 अप्रैल को उन्हें बेहतर निगरानी के लिए एसकेआईएमएस सौरा में भर्ती किया गया था। डॉ. फारूक (Farooq Abdullah) के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर उनके बेटे और नेकां के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में दी है।

Related Post