61 साल की उम्र में मशहूर सिनेमेटोग्राफऱ एमजे राधाकृष्णन का निधन

764 0

इंटरटेनमेंट डेस्क। मशहूर फिल्ममेकर एमजे राधाकृष्णन का हाल ही में 61 साल की उम्र में निधन हो गया। एमजे राधाकृष्णन ने कई मलयालम फिल्मों में अपनी बेहतरीन सिनेमोटोग्राफी से लाखों दिलों को जीता। उन्होंने ‘Deshadanam’,’Karunam’और ‘Naalu Pennungal’जैसी करीब 70 मलयालम फिल्मों में काम किया।

ये भी पढ़ें :-उन्हें देखकर रो पड़ी थी, नर्क की तरह था वो समय -दिव्यांका त्रिपाठी 

आपको बता दें एमजे राधाकृष्णन का निधन कार्डिया अरेस्ट की वजह से शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम स्थित उनके घर पर हुआ। शानदार फिल्ममेकिंग के लिए उन्हें पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है। सिनेमोटोग्राफी के लिए उन्हें सात बार स्टेट फिल्म अवार्ड से नवाजा जा चुका है।

ये भी पढ़ें :-सोनाक्षी के घर पूछताछ करने पहुंची पुलिस, जानें क्या था मामला 

जानकारी के मुताबिक फिल्मों के अलावा एमजे राधाकृष्णन ने कई डॉक्यूमेंट्री में भी अपनी सिनेमोटोग्राफी का जादू दिखाया है। उन्होंने कई डॉक्यूमेंट्री भी बनाई है। आखिरी बार उन्होंने फिल्म  Olu में काम किया था।

Related Post

Sonam

सोनम कपूर बनेंगी मां, पति संग बेबी बंप फ्लॉन्ट करते शेयर की फोटो

Posted by - March 21, 2022 0
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर मां बनने वाली हैं। सोनम कपूर ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी की खुशखबरी सोशल मीडिया पर…