Mukhtar Ansari

माफिया मुख्तार अंसारी को UP लाने की कवायद शुरू, एंबुलेंस पहुंची पंजाब

928 0
लखनऊ/मोहाली। माफिया मुख्तार अंसारी को यूपी लाने की कवायद तेज हो गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhatr Ansari) को यूपी की बांदा जेल (Banda Jail) में शिफ्ट किया जाना है. इसके बाद एमपी/एमएलए कोर्ट तय करेगी कि मुख्तार को किस जेल में रखा जाए? इधर बांदा में जेल प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mafia Don Mukhtar Ansari) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court Of India) के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश (Utyatr Pradesh) लाने की कवायद शुरू हो गई है।

दरअसल बुधवार को पंजाब पुलिस (Punjab Police) की टीम मुख्तार अंसारी को यूपी नंबर की एक एम्बुलेंस में मोहाली कोर्ट लेकर पहुंची। यहां पंजाब पुलिस ने उसे पिछले गेट से उसे पेश किया। एंबुलेंस में मुख्तार अंसारी व्हील चेयर पर दिखाई दिए।

कयास लगाए जाने लगे कि शायद यहीं कोर्ट से ही पेशी के बाद मुख्तार अंसारी को यूपी रवाना कर दिया जाएगा। इस दौरान पिछले गेट पर भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात रही है। बाद अदालत ने अगली सुनवाई 12 अप्रैल तय कर दी. इसके बाद पता चला कि मुख्तार अंसारी को वापस रोपड़ जेल ले जाया जाएगा।

बांदा जेल किया जाना है शिफ्ट

जानकारी के अनुसार यूपी के गृह विभाग ने मुख्तार अंसारी को यूपी लाए जाने के संबंध में पंजाब पुलिस से बात की है। बता दें सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद मुख्तार अंसारी को यूपी की बांदा जेल में शिफ्ट किया जाना है। इसके बाद एमपी/एमएलए कोर्ट तय करेगी कि मुख्तार को किस जेल में रखा जाए? इधर बांदा में जेल प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

‘नंबर वन माफिया को वापस लाया जा रहा है’

उधर यूपी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि मुख्तार अंसारी जैसे माफिया को प्रियंका गांधी और उनके कैप्टन अमरिंदर की सरकार बचा रही थी। अब उन्हें यूपी लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा। नंबर वन माफिया को वापस लाया जा रहा है, तैयारियां की जा रही हैं।

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि सरकार किसी भी अपराधी को छूट नहीं देगी। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में ही इन्हें पाला पोसा गया। इन्हें बड़ा बनाया गया, जो हमारे लिए सिरदर्द है। मुख्तार को कोर्ट में पेश किया गया है, यूपी लाया जाएगा। मुख्तार की सुरक्षा और स्वास्थ्य की जो बात है, उसे सरकार ध्यान देकर पूरा करेगी लेकिन नंबर वन अपराधी को अब तक कांग्रेस और सपा बचा रही थी।

Related Post

PM Modi

पीएम मोदी 7 जुलाई को वाराणसी में काशी वासियों को देंगे नाइट बाजार की सौगात 

Posted by - July 5, 2022 0
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में विकास और रोजगार के नए कीर्तिमान गढ़े जा रहे है, योगी सरकार काशी में बेकार पड़े…
CM Yogi

CM योगी ने देखा आंशिक सूर्यग्रहण का नजारा, विशेष चश्मे से देखी खगोलीय घटना

Posted by - October 25, 2022 0
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मंगलवार शाम यहां तारामंडल स्थित वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला पहुंचकर…
Holi

राशि के अनुसार अपने पार्टनर के साथ इन रंगों से खेलें होली, जीवन में आएंगी खुशियां

Posted by - March 23, 2024 0
होली (Holi) का त्योहार हर साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस वर्ष यह त्योहार सोमवार,…