CM Dhami

नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरे देश में जोश: सीएम धामी

156 0

थत्यूड़। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने शुक्रवार को थत्यूड़ के जीआईसी ढाणा खेल मैदान में टिहरी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता में भारी जोश दिख रहा है। इस बार मतदाता मतदान दिवस को उत्सव के रूप में मनाना चाहता है।

सीएम धामी (CM Dhami) ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव भारत को विकसित और शक्तिशाली भारत बनाने का चुनाव है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में सीएए लागू हुआ है। कश्मीर के धारा-370 का अंत हुआ है। तीन तलाक जैसी कुप्रथा खत्म हुई है। आज अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण का सपना साकार हुआ।

कोरोना काल के बाद संपूर्ण देश में मुफ्त में राशन दिया जा रहा है। उत्तराखंड में 12 लाख परिवारों से ज्यादा हर घर को नल और जल से जोड़ा गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत राज्य में 1 लाख से ज्यादा घरों का निर्माण हुआ है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 लाख तक का मुफ्त में इलाज देने का काम किया है।

उन्होंने (CM Dhami) कहा कि एक ओर भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है, दूसरी ओर पीएम मोदी भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाना चाहते हैं। बीते विधानसभा में उत्तराखंड की जनता ने मिथक तोड़ा है। जिसके चलते उत्तराखंड समान नागरिक संहिता विधेयक पास करने वाला पहला राज्य बन गया है। इसके साथ ही नकल विरोधी कानून लागू किया गया। धर्मांतरण विरोधी कानून लागू किया गया है।

गोरखनाथ मंदिर की गोशाला में मुख्यमंत्री योगी ने की गोसेवा

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, विधायक प्रीतम पंवार, पूर्व विधायक महावीर रांगड़, जोत सिंह विष्ट, प्रभारी विधानसभा विनोद रतूड़ी, सह संयोजक भगवती सेमवाल, महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री गीता रावत, मीरा सकलानी, प्रमुख सीता रावत, प्रभा विष्ट, सीता देवी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोला परमार, सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सुभाष रमोला, करन कंडारी, रामचंद्र आदि मौजूद रहे।

Related Post

DM Savin Bansal

दुर्गम पगंडंडी नापते डीएम, जनता में जगा रहे सरकार, प्रशासन के प्रति विश्वास

Posted by - May 15, 2025 0
देहरादून : मुख्यमंत्री की प्ररेणा से जिलाधिाकारी सविन बंसल (DM Savin Bansal ) दुरस्थ क्षेत्रों में बहुउद्देशीय शिविर में माध्यम…
CM Dhami

राज्य के प्रमुख स्थलों से अयोध्या के लिए संचालित की जाएं बसें: सीएम धामी

Posted by - January 5, 2024 0
देहरादून। बस स्टेशनों को स्वच्छ और आधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त बनाया जाए। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में क्रैश बैरियर और सड़कों…