ठंड में मज़ा लीजिये वेजिटेबल मंचाओ सूप का

168 0

सर्दी के मौसम में हर किसी का टेस्टी और स्पाइसी सूप पीने का मन करता है। ऐसे में आप सर्दी को दूर भगाने के लिए वेज मांचाओ सूप बनाइए। आइए जानते है इस टेस्टी एंड स्पाइसी वेज मांचाओ सूप (Veg Manchao Soup) बनाने की रेस्पी

वेज मांचाओ सूप (Veg Manchao Soup) बनाने की सामग्री:

तेल- 1 टीस्पून
हरा प्याज- 1 (बारिक कटा हुआ)
लाल प्याज- ¼ (बारिक कटा हुआ)
लहसुन- 2
अदरक- 1 इंच
बंदगोभी- ¼ कप (बारिक कटी हुआ)
गाजर- 1 (बारिक कटी हुआ)
सेम फली- 4 (बारिक कटी हुआ)
शिमला मिर्च- ½ (बारिक कटी हुआ)
पानी- 2 कप
नमक- स्वादनुसार
चिल्ली सॉस- स्वादनुसार
सिरका- 2 टीस्पून
सोया सॉस- 2 टीस्पून
काली मिर्च- 1 टीस्पून
फ्राइड नूडल्स- 1 कप

फॉर कार्न स्टार्च

कार्न स्टार्च- 3 टीस्पून
पानी- ¼ कप

वेज मांचाओ सूप (Veg Manchao Soup) बनाने की विधि:

* कार्न स्टार्च बनाने के लिए ¼ कप पानी में 3 टीस्पून कार्न स्टार्च को अच्छी तरह उबाल लें।

* एक पैन में तेल गर्म करके उसमें हरा प्याज का सफेद हिस्सा और लाल प्याज फ्राई कर लें। इसके बाद इसमें लहसुन और अदरक डालकर फ्राई करें।

* इसमें बंदगोभी, सेम फली, गाजर, शिमला मिर्च और पानी डालकर 5 मिनट तक उबाल लें। इसके बाद इसमें नमक और चिल्ली सॉस डालकर 2 मिनट तक पकाएं।

* इसके बाद इसमें सिरका, सोया सॉस और कार्न स्टार्च डालकर पका लें। इसे पकाने के बाद इसमें काली मिर्च और हरे प्याज का बाकी हिस्सा डालकर 5 मिनट तक पकाएं।

* अब आप इसमें फ्राइड नूडल्स डालकर हरे प्याज से गार्निश कर लें।

* आपका वेज मांचाओ सूप (Veg Manchao Soup) बनकर तैयार है। अब इसे बाउल में डालकर गर्मा-गर्म सूप का मजा लें।

Related Post

मेथी का पराठा

‘मेथी का पराठा’ पुरुषों की शारीरिक क्षमता सहित अन्य गुणों का होता है भंडार

Posted by - December 14, 2019 0
नई दिल्ली। सर्दियों के मौसम में हरी पत्तेदार सब्जियों के ढेर सारे विकल्प मौजूद होते हैं। वैसे तो बच्चों को…
pm tweet

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के साथ इन नेताओ ने जताया दुख

Posted by - August 31, 2020 0
आज पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी के निधन…