AK Sharma

विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु एक सप्ताह चलेगा विशेष अभियान

597 0

लखनऊ। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री  एके शर्मा (AK Sharma)  ने निर्देश दिए है कि उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) द्वारा विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु 31जुलाई से 06अगस्त, 2023 तक एक सप्ताह का विद्युत् उपभोक्ता एवम् जन प्रतिनिधि सम्पर्क का राज्य स्तरीय विशेष अभियान चलाया जाय और इस दौरान विद्युत् व्यवस्था के सम्बंध में जनप्रतिनिधियों का मार्गदर्शन भी प्राप्त किया जाय।

ऊर्जा मंत्री  एके शर्मा (AK Sharma)  ने आज शक्तिभवन में बैठक कर यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान सभी जिलों के अधीक्षण अभियंता अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क कर उनके साथ बैठक करेंगे। विद्युत समस्याओं के समाधान और विद्युत सुधार हेतु जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे, जिससे कि जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावो पर अमल कर विद्युत सुधार के लिए प्राथमिकता पर आरडीएसएस योजना के अंतर्गत कार्य कराया जा सके।

ऊर्जा मंत्री (AK Sharma)  ने यह भी निर्देश दिये हैं कि इस दौरान वितरण मण्डल स्तर पर किसी भी दिन बैठक के लिए अपने क्षेत्र के विधायक, सांसद, नगर निकायों के अध्यक्ष एवं महापौर को अधीक्षण अभियन्ता द्वारा अपने कार्यालय या सर्किट हाउस में आमंत्रित किया जायेगा। बैठक में जनप्रतिनिधियों को विद्युत आपूर्ति से संबंधित जानकारी दी जायेगी और आपूर्ति को बेहतर बनाने हेतु इनके सुझाव प्राप्त किये जायेगे। साथ ही आरडीएसएस, बिजनेस प्लान, नगरीय विद्युत व्यवस्था के संबंध में विभाग की कार्ययोजना के बारे में अवगत कराकर उनका फीडबैक भी प्राप्त किया जायेगा। इसके साथ ही विभाग की अन्य समस्याओं में बिजली चोरी, बिल की प्राप्ति के संबंध में जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने का प्रयास किया जायेगा।

ऊर्जा मंत्री (AK Sharma)  ने कहा कि यह अभियान मुख्य रूप से अधीक्षण अभियन्ता के स्तर पर चलाया जायेगा, लेकिन उसके अधीनस्थ अधिकारी भी इसमें सहयोग करेंगे। सभी मुख्य अभियन्ता (वितरण) भी अपने कार्य क्षेत्र में इसका अनुसरण करंेगे और अपने क्षेत्र के प्रत्येक मण्डल की बैठक में किसी एक दिन प्रतिभाग भी करेंगे। इसके साथ ही सभी डिस्काम के प्रबंध निदेशक और डायरेक्टर भी इस अभियान की बैठकों में भाग लेंगे। इसमें मुख्यालय स्तर के अधिकारी भी अपना सहयोग प्रदान करेंगे।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma)  ने गत दिवस सिद्धार्थनगर ज़िले के प्रवास के दौरान मीडिया को बताया कि सोमवार को 31 जुलाई से एक सप्ताह का विद्युत जन संपर्क अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान सर्किल एवं जिले के विद्युत् विभाग के अधिकारियों द्वारा विशेष रूप से जन प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन बिजली व्यवस्था के सुधार के सम्बंध में लिया जाएगा।

ऊर्जा मंत्री (AK Sharma)  ने कहा कि किसी भी व्यवस्था के सुधार हेतु एवं जन समस्याओं के समाधान के लिए जनता से जुड़े जनप्रतिनिधियों का सुझाव लेना बहुत आवश्यक है। इसी दृष्टि से यह पहल की जा रही है, जिससे कि विद्युत् व्यवस्था में शीघ्र सुधार हो सके।

सिद्धार्थनगर में 98 करोड़ से अधिक की लागत से बदले जाएंगे जर्जर तार और पोल

इस दौरान यूपीपीसीएल (UPPCL)के चेयरमैन डा0 आशीष कुमार गोयल (Ashish Kumar Goyal) ने कहा कि मंत्री  के निर्देश पर चलाये गये इस अभियान में वितरण निगमों के सभी अधिकारी पूरे मनोयोग से कार्य करेंगे। इस दौरान विभाग के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जायेगा, जो कार्य कराये जाने हैं वे जनता के अनुरूप हों, जनता की समस्याओं को उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप ही निस्तारित किये जाने का प्रयास किया जायेगा। साथ ही वर्तमान में जो भी समस्यायें हैं उनका और भविष्य में किये जाने वाले कार्यो का फीडबैक भी लिया जायेगा।

बैठक में चेयरमैन यूपीपीसीएल डॉ0 आशीष कुमार गोयल, डी विजिलेंस, प्रबंध निदेशक उत्पादन एवं पारेषण पी0 गुरुप्रसाद, प्रबंध निदेशक यूपीपीसीएल पंकज कुमार, सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एवं पावर कारपोरेशन के उच्च अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

प्राइवेटाइजेशन के लिए सरकार की पॉलिसी तैयार, 7 सरकारी कंपनियां होंगी प्राइवेट

Posted by - August 13, 2021 0
भारतीय उद्योग परिसंघ की सालाना बैठक को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकारी कंपनियों को प्राइवेट किए…
CM Yedurappa

PM मोदी ने CM येदियुरप्पा को किया फोन, बोले- माइक्रो कंटेंटमेंट जोन पर करें फोकस

Posted by - April 11, 2021 0
ऩई दिल्ली। CM येदियुरप्पा (Chief Minister BS Yeddyurappa) ने ट्वीट किया, ”आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) जी से बात…
दिल्ली हिंसा

दिल्ली हिंसा मामले में ताहिर पर केजरीवाल की चुप्पी स्तब्ध करने वाली : गौतम गंभीर

Posted by - February 27, 2020 0
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के आम आदमी पार्टी (आप) के एक…
Fire broke out at two places in Maha Kumbh

महाकुम्भ में श्री कपि मानस मंडल और उपभोक्ता संरक्षण समिति शिविर में लगी आग, फायर यूनिट ने पाया काबू

Posted by - February 17, 2025 0
महाकुम्भ नगर । महाकुम्भ 2025 (Maha Kumbh) में सोमवार को श्री कपि मानस मंडल और उपभोक्ता संरक्षण समिति के शिविरों…