AK Sharma

ट्रांसफार्मर के क्षतिग्रस्त होने पर निर्धारित समय पर बदले:एके शर्मा

83 0

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने बताया कि प्रदेश में अत्यधिक गर्मी व उमस भरे वातावरण के कारण विद्युत् की अप्रत्याशित मांग बढ़ी है। प्रदेश में बिजली की मांग ने इस साल का नया रिकॉर्ड बनाया है। कल 08 जून, 2025 की रात को बिजली की मांग (पीक डिमांड) 30,161 मेगावाट तक पहुँच गई। प्रदेश का विद्युत प्रबंधन ने इस बढ़ी हुई मांग को सकुशल पूरा किया है। आने वाले समय में जो भी मांग बढ़ेगी उसे सकुशल पूरा करने के लिए विद्युत् विभाग पूरी तरह से तैयार है। गत वर्ष बिजली की सर्वाधिक मांग 30,618 मेगावाट थी।

उन्होंने (AK Sharma) बताया कि इस वर्ष विद्युत की अधिकतम मांग 32000 मेगावाट से अधिक जा सकती है जिसको पूरा करने के लिए विद्युत की पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है।

उन्होंने (AK Sharma) कहा कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों को निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप निरंतर विद्युत आपूर्ति देने के साथ सभी विद्युत कर्मी जनता जनार्दन की सेवा के लिए सजग और तत्पर है। ऐसे समय में प्रदेशवासियों का सहयोग प्रार्थनीय है। सभी को देश एवं प्रदेश के हित में अनावश्यक बिजली के प्रयोग से बचना होगा।

ऊर्जा मंत्री (AK Sharma) ने विद्युत कर्मियों को निर्देशित किया है कि प्रदेश में बढ़ रही विद्युत मांग को पूरा करने के लिए सभी कार्मिक सजग और तत्पर रहे। भीषण गर्मी में प्रदेशवासियों को परेशानी न हो, जहां कहीं से भी विद्युत व्यवधान की शिकायतें आए उसका तत्काल समाधान कराए। ट्रांसफार्मर के क्षतिग्रस्त होने पर निर्धारित समय पर बदले।

सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति भी सुचारू रहे, इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाए। अनुरक्षण कार्यो को लेकर अनावश्यक विद्युत आपूर्ति बाधित न की जाए। शटडाउन ऐसे समय न लिया जाए, जिससे गर्मी में लोगों को परेशानी हो।

Related Post

Bloomberg Philanthropies 2025 Mayors Challenge

विश्व के 630 नगर निकायों में से टॉप 50 मे शामिल हुआ गाजियाबाद, नगर निगम की बड़ी उपलब्धि- नगर आयुक्त

Posted by - June 25, 2025 0
लखनऊ/गाजियाबाद। महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के कुशल नेतृत्व में गाजियाबाद नगर निगम लगातार उत्तर प्रदेश या…