Election commission

बंगाल सरकार की रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं चुनाव आयोग

548 0
नई दिल्ली । निर्वाचन आयोग (Election Commission) को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ नंदीग्राम में हुई दुर्घटना के मामले में जो रिपोर्ट राज्य सरकार से मिली है, उससे वह संतुष्ट नहीं है, और अब राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंधोपाध्याय से शनिवार शाम तक दोबारा विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ नंदीग्राम में हुई दुर्घटना के मामले में राज्य सरकार ने चुनाव आयोग (Election Commission) को रिपोर्ट सौंपी है। हालांकि इस रिपोर्ट से चुनाव आयोग संंतुष्ट नहीं है, और अब चुनाव आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंधोपाध्याय से शनिवार शाम तक दोबारा विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में स्पष्ट जानकारी नहीं है साथ ही उसमें तत्वों की कमी भी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि जिस वक्त ममता बनर्जी पर कथित हमला हुआ उस दौरान घटनास्थल पर भारी भीड़ की मौजूदगी थी। लेकिन यह स्पष्ट करने के लिए कोई वीडियो फुटेज नहीं है।

रिपोर्ट में कहीं भी घटना के असली कारण का जिक्र नहीं है, आयोग को यह स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है कि ममता बनर्जी के साथ नंदीग्राम में हुई घटना आखिर हादसा थी या हमला।

बता दें कि चुनाव आयोग (Election Commission) ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलापन बंधोपाध्याय से दोबारा जो रिपोर्ट मांगी है, वह आज शाम 5:00 बजे तक आयोग को देनी होगी। चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए दो ऑब्जर्वर्स भी आज शाम को इस मामले में रिपोर्ट देंगे।

Related Post

Mamta Banerjee

ममता ने चुनाव के 8 चरण पर उठाए सवाल, बोलीं- एक पैर से ही जीत लूंगी बंगाल

Posted by - April 5, 2021 0
पश्चिम बंगाल। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों में दांव-पेच का दौर जारी है। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की…