इंटरटेनमेंट डेस्क। अभिनेत्री से नेता बनी स्मृति ईरानी को अब उनकी पुरानी दोस्त और निर्माता एकता कपूर का साथ मिल गया हैं। जी हां आपको बता दें कि स्मृति ईरानी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ लोक सभा चुनाव में उतरी हैं। अब स्मृति ईरानी को एकता कपूर ने जीत की शुभकामनाएं अभी से दे डाली हैं।
Rishton Ke bhi Roop badalte hain, naye naye saanche Mein dhalte hain, Ek peedhi Aati hai Ek peedhi jaati hai… Banti kahaani Naayi 🕺🏻🕺🏻🕺🏻🙏🏼❤️ pic.twitter.com/Xcp6sLJT2K
— Ektaa R Kapoor (@EktaaRKapoor) May 23, 2019
ये भी पढ़ें :-B’DaySpl: बेहद चर्चा में रही थी यह सिंगर, मना रही अपना बर्थडे
आपको बता दें अमेठी में कांग्रेस के उम्मीदवार को करारी हार का स्वाद चखाने वाली स्मृति ईरानी को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ हैl एकता कपूर ने एक ट्वीट में उनकी और स्मृति ईरानी की एक फोटो साझा किया हैl उन्होंने उनके शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के टाइटल ट्रैक के कुछ शब्द ट्वीट में लिखे हैंl उन्होंने लिखा है,’रिश्तों के भी रूप बदलते हैं, नए-नए सांचे में ढलते हैं, एक पीढ़ी आती है, एक पीढ़ी जाती है, बनती कहानी नई..’ गौरतलब है कि कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले अमेठी के किले को स्मृति ईरानी ने बहुत ही कड़ी चुनौती के बाद ध्वस्त कर दिया हैl
ये भी पढ़ें :-विवेक ओबेरॉय को मिल रही धमकियों के बाद पुलिस ने दी सुरक्षा
जानकारी के मुताबिक Smriti Irani और Ekta Kapoor की मित्रता बहुत पुरानी हैl दोनों उनके लोकप्रिय शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से एक दूसरे को जानती हैl इस शो में Smriti Irani ने तुलसी नामक महिला की भूमिका निभाई थीl यह शो कई वर्षों तक टीवी जगत पर राज करता रहाl

