इस बारिश में 5 मिनट में बना कर खाएं चटपटा कॉर्न सलाद

1129 0

बारिश के दिनों में इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग बनाना बहुत ही जरूरी होता है। इसके लिए हेल्दी फूड्स को खाने में जरूर शामिल करें। इस बार बारिश में चाय-पकौड़ा नहीं बल्कि हेल्दी चटपटा कॉर्न सलाद की रेसिपी ट्राई करें।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिन पर जाने, कैसे हुई जीवन में रजीनीति की शुरुआत

यह टेस्टी तो होता ही है साथ ही हेल्थ को अच्छा भी बनाए रखता है। आप सिर्फ 5 मिनट में इस रेसिपी को घर पर तैयार कर सकते हैं। यह सेहतमंद होने के साथ साथ स्वादिष्ट भी होती है।

इसे बनाना बहुत ही आसान है और यह खाने में भी बहुत ही स्वादिष्ट होता है। इसे बनाने के लिए आपको कॉर्न और कुछ हेल्दी वेजिटेबल्स और फ्रूट्स की जरूरत होती है। आइए जानते हैं इसकी आसान रेसिपी के बारे में।

कॉर्न सलाद बनाने की सामग्री:

कॉर्न- 1 कप

प्याज- 1/4 कप (बारीक कटा हुआ)

टमाटर- 1/4 कप

पनीर- ½ कप

जैतून तेल- 2 चम्मच

नमक- स्वादानुसार

काली मिर्च- एक चुटकी

नींबू (रस)- 1 चम्मच

कॉर्न सलाद बनाने की वि​धि:

सबसे पहले जैतून का तेल, नींबू का रस, नमक और कालीमिर्च को मिलाकर सलाद की ड्रेसिंग तैयार करें। अब एक बाउल में मकई यानी कॉर्न, टमाटर, प्याज को मिलाएं। अब सलाद के ऊपर ड्रेसिंग डालें। आखिर में पनीर डालें, धीरे से टॉस करें और टेस्टी कॉर्न सलाद का आनंद उठाएं।

Related Post

P Chidambaram

टीकों की अलग-अलग कीमत को नकारे राज्य, कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने वैक्सीनेशन नीति पर उठाया सवाल

Posted by - April 23, 2021 0
ऩई दिल्ली। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने 18 से 45 साल आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए…
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह की ब्रेन हैमरेज से हुई मौत

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह की ब्रेन हैमरेज से हुई मौत

Posted by - March 30, 2021 0
एसटीएफ में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह का रविवार को ब्रेन हैमरेज से निधन हो गया। राजेश 47 वर्ष के थे। 2000 बैच के प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राजेश सिंह पीपीएस एसोसिएशन के महासचिव भी थे। वे लखनऊ में कई सर्किल में सीओ रहे। मूल रूप से अमेठी के रहने वाले राजेश पुलिस मुख्यालय में एडीजी कानून व्यवस्था के स्टाफ अफसर भी रह चुके हैं। रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव राजेश को एसटीएफ मुख्यालय में सलामी भी दी गई। उनका अंतिम संस्कार गृह जिले अमेठी में किया गया। राजेश के निधन पर डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी, अपर पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार, एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश, पीपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश यादव समेत कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।