dry run

वैक्सीनेशन से पहले देश में सभी जिलों में दोबारा ड्राई रन 8 जनवरी को

1152 0

नई दिल्ली। देश के सभी जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन (Dry run) एक बार फिर 8 जनवरी को आयोजित होगा। बता दें कि यह दूसरी बार है जब देश में वैक्सीन का ड्राई रन देशभर में किया जाएगा।

रुपया 15 पैसे लुढ़ककर 73.17 रुपये प्रति डॉलर रहा

बता दें कि इससे पहले 2 जनवरी का वैक्सीन का ड्राई रन किया गया था। इसके पहले चार राज्यों के 2 जिलों में वैक्सीन का दो दिनों का ड्राई रन किया गया था। इसके बाद देश के हर राज्य की राजधानी में ड्राई रन किया गया था। इस बार 700 से ज्यादा जिलों में एक दिन में ड्राई रन (Dry run)  वैक्सीन के आने से पहले किया जाएगा।

यह ड्राई रन ऐसे वक्त पर किया जाएगा जब डीसीजीआई की तरफ से देश में दो कोरोना वैक्सीन भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ और ऑक्सफोर्ड की ‘कोविशील्ड’ के इस्तेमाल को आपात मंजूरी दी गई है। बता दें कि इससे पहले, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कि 10 दिनों के अंदर देशभर में वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा।

Related Post

Dhami cabinet

धामी मंत्रिमंडल में बीआरपी-सीआरपी,गौवंश संरक्षण सहित कुल 16 विषयों पर लगी मुहर

Posted by - May 19, 2023 0
देहरादून। धामी मंत्रिमंडल (Dhami Cabinet) में शिक्षा से ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (बीआरपी), क्लस्टर रिसोर्स पर्सन (सीआरपी) की प्रतिनियुक्ति हटाने के…