Badrinath Dham

वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट

7 0

उत्तरकाशी। गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के बाद रविवार 4 मई को बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट विधि-विधान से खोल दिये गए हैं। इस अवसर पर पूरे मंदिर को 40 क्विंटल फूलों से सजाया गया था। इस अवसर पर दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। वहीं, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तीर्थयात्रियों का स्वागत करते हुए कहा कि भगवान से प्रार्थना करता हूं कि यात्रा सबकी अच्छी हो।

उत्तराखंड स्थिति चारधामों में से एक बद्रीनाथ धाम भगवान विष्णु को समर्पित है और इसे हिंदुओं के सबसे पवित्र स्थलों में से एक माना जाता है। बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) को भगवान विष्णु का निवास स्थान और धरती का ‘बैकुंठ’ कहा जाता है। यह पवित्र स्थल अलकनंदा नदी के बाएं तट पर नर और नारायण पर्वतों के बीच स्थित है। मंदिर केवल मई से नवंबर तक तीर्थयात्रियों के लिए खुला रहता है। शीतकाल में जब मंदिर के कपाट बंद होते हैं, तो भगवान बद्रीनाथ की पूजा-अर्चना जोशीमठ स्थित नरसिंह मंदिर में की जाती है। कपाट बंद होने से पहले मंदिर में जलाया गया दीपक छह माह तक लगातार जलता रहता है। बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा भी शुरू हो गयी है।

इस अवसर पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने श्री बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) में पूजा-अर्चना की। साथ ही उन्होंने बद्रीनाथ धाम में स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं से बातचीत की।

इस दौरान सीएम धामी ने मीडिया से कहा, “आज का दिन बहुत ही पावन है, आज भगवान बद्री विशाल के कपाट खुल रहे हैं। मैं सभी तीर्थयात्रियों का उत्तराखंड की पावन धरती पर आगमन पर स्वागत करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी तीर्थयात्रियों की यात्रा निर्विघ्न संपन्न हो। सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में भगवान बद्री विशाल के मास्टर प्लान पर काम चल रहा है।”

सीएम धामी ने आगे कहा, “कल हमने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से जोशीमठ के निर्माण और पुनर्निर्माण, सुरक्षा कार्यों के लिए अनुरोध किया था, हमें विभिन्न विकास कार्यों के लिए धनराशि दी जानी चाहिए। 1700 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है, जिसमें से कल 292 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है। मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आभार व्यक्त करता हूं।”

Related Post

RAHUL GANDHI IN ASSAM

राहुल का तंज: मोदी सरकार ने केवल बेरोजगारी-महंगाई और गरीबी बढ़ाने का काम किया है 

Posted by - March 20, 2021 0
गुवाहाटी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने देश में बढ़ती…
Kapil Mishra

कपिल मिश्रा ने CM केजरीवाल के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत, FIR करने की मांग

Posted by - April 28, 2021 0
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP)  छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए कपिल मिश्रा ने बुधवार को दिल्ली के…
CM Dhami

सीएम धामी ने सुनी पीएम मोदी के ‘मन की बात’, कहा- यह कार्यक्रम हम सभी को प्रेरणा देता है

Posted by - November 27, 2022 0
देहारादून/नई दिल्ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने रविवार को नई दिल्ली में  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की…
Mamta angry on amit shah

कूचबिहार मामले पर बोलीं ममता बनर्जी , अमित शाह के निर्देश पर हो रही साजिश

Posted by - April 10, 2021 0
कोलकाता । कूचबिहार के सीतलकूची घटना को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह…