UKSSSC

मरीजों को महंगी दवा खरीदने के लिए मजबूर करने का आरोपी चिकित्सक गिरफ्तार

873 0

शाहजहांपुर जिले में अपने रिश्तेदार के मेडिकल स्टोर से ऊंचे दाम पर दवा खरीदने को बाध्य करने के आरोपी एक चिकित्सक (Doctor arrested) को पुलिस ने सीतापुर जिले से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

राजकीय मेडिकल कॉलेज में तैनात चिकित्सक अनिल राज पर 11 मई को थाना कोतवाली में दो मुकदमे दर्ज किए गए थे, तब से वह फरार थे। उनकी गिरफ्तारी के लिए यहां एक संगठन ने धरना- प्रदर्शन भी किया था जबकि पुलिस ने भी कई टीमें इनकी गिरफ्तारी के लिए बनाई थीं। पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने मंगलवार को बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में तैनात चिकित्सक अनिल राज पर आरोप था कि वह मरीजों को दवा एक खास मेडिकल स्टोर से लेने के लिए बाध्य करते थे।  उन्होंने बताया कि मामले में डॉ राज पर थाना कोतवाली में दो रिपोर्ट दर्ज की गई थीं जिसमें पुलिस ने सूचना पर डॉक्टर राज को सीतापुर रोडवेज बस स्टॉप से मंगलवार तड़के करीब तीन बजे गिरफ्तार कर लिया। उस वक्त वह बस से लखीमपुर खीरी जाने की फिराक में थे।

राजकीय मेडिकल कॉलेज की जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर पूजा त्रिपाठी ने बताया कि डॉक्टर राज 12 मई से अस्पताल नहीं आ रहे हैं। इसके बाद अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर यूपी सिन्हा ने उनके आवास पर नोटिस भी चस्पा कर दिया था तथा 29 मई को मेडिकल कालेज प्रशासन ने स्वास्थ्य महानिदेशक को पत्र भी भेजा है।

उल्लेखनीय है कि 11 मई को डॉक्टर अनिल राज ने एक मरीज को ऊंची कीमत पर दवा खरीदने के लिए मजबूर किया था जिसके बाद उनके तथा उनके बेटे एवं मेडिकल स्टोर के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था, जिसमें पुलिस ने मेडिकल स्टोर के मालिक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।

Related Post

Sarnath

योगी सरकार पर्यटकों की सुविधा के लिए टूरिस्ट बंग्लो में कमरों के साथ सुविधाएं भी बढ़ाएगी

Posted by - January 8, 2024 0
वाराणसी : तथागत की तपोस्थली सारनाथ (Sarnath) में भगवान बुद्ध के अनुयाइयों समेत पूरी दुनिया से बड़ी संख्या में पर्यटक आते…
CM Yogi

योगी ने निर्माणाधीन दाउदपुर फ्लाईओवर और सिक्सलेन मार्ग का निरीक्षण किया

Posted by - July 6, 2024 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शनिवार को निर्माणाधीन ट्रांसपोर्टनगर/दाउदपुर फ्लाईओवर और सिक्सलेन मार्ग का मौके पर पहुंचकर जायजा…