Street Vendors

स्ट्रीट वेंडर्स की आय बढ़ाने को प्रदेश भर में लगाए जाएंगे दीपावली मेले

200 0

लखनऊ। प्रदेश के स्ट्रीट वेंडर्स (Street Vendors) एवं स्वयं सहायता समूहों की अतिरिक्त आय बढ़ाने के लिए योगी सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसके तहत हर साल की तरह इस बार भी प्रदेश के सभी 75 जिलों में दीपावली के अवसर पर 9 से 11 नवंबर तक तीन दिवसीय दीपावली मेले का आयोजन कराने निर्णय लिया है, जहां एक स्थान पर स्ट्रीट वेंडर्स (Street Vendors)  एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पादों की बिक्री की जाएगी। यह तीन दिवसीय मेला पीएम स्वनिधि के तहत लगाया जाएगा। इसको लेकर राज्य शहरी आजीविका मिशन की आेर से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

मेले के लिए जारी की गयी एसओपी

नगर विकास मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की मंशा के अनुरूप आम जनमानस को त्योहार से संबंधित उत्पादों को एक स्थान पर उपलब्ध कराने के साथ रेहड़ी-पटरी, खोमचे और स्वयं सहायता समूह की अतिरिक्त आय बढ़ाने के लिए इस बार भी दीपावली मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर एसओपी जारी कर दी गई है। ऐसे में राज्य शहरी आजीविका मिशन की ओर से पीएम स्वनिधि के नोडल ऑफिसर, परियोजना निदेशक, सिटी प्रोजेक्ट ऑफिसर और डूडा आदि को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

एसओपी में सभी जिलाधिकारियों को खुले मैदान में मेले का आयोजन कराने के निर्देश दिये गये हैं, जहां पर पार्किंग के साथ फूड स्टॉल, झूले एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए पर्याप्त जगह हो। मेले स्थल पर बिजली, पानी, साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं। वहीं, मेले के आयोजन से पहले शहर के मुख्य बाजार और वेडिंग जोन में माइक के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। मेले के लिए जनपद स्तर पर मुख्य नोडल अधिकारी नामित किया जाएगा, जो नगर निकाय स्तरीय नोडल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्ट्रीट वेंडर्स (Street Vendors) को किया जाएगा सम्मानित

मेले को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जाएगा, जो मेले के कार्यों की टाइमलाइन तैयार करेगी। मेले में स्ट्रीट वेंडर्स एवं स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के साथ उनके परिवार के लिए चिकित्सा शिविर भी लगाया जाएगा, जहां चिकित्सीय सलाह के साथ दवा भी दी जाएगी। आयोजन स्थल पर स्ट्रीट वेंडर्स (Street Vendors) के परिवार के साथ खरीदारों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।

इनमें चित्रकला, स्लोगन, मेहंदी, रंगोली, नृत्य, गायन एवं व्यंजन बनाना शामिल है। इस दौरान पीएम स्वनिधि के तहत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ऋण आवेदनों को स्वीकृत कराकर ऋण वितरण के लिए बैंकों के स्टॉल लगाए जाएंगे।

पूर्व राज्यपाल राम नाईक को अंबेडकर रत्न सम्मान

इस मौके पर स्वनिधि से समृद्धि के तहत वेंडर्स प्रोफाइलिंग एवं अन्य 8 योजनाओं से लिंकेज के लिए विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्ट्रीट वेंडर्स (Street Vendors) को एक्टिव करने वालों एवं अधिकतम डिजिटल लेनदेन के साथ अधिकतम कैशबैक प्राप्त करने वाले वेंडर्स को सम्मानित करने के निर्देश दिये गये हैं।

Related Post

CM Yogi

बदलते परिदृश्य में भारत के प्रति बदली है पूरे विश्व की धारणा: सीएम योगी

Posted by - January 16, 2023 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि दुनिया में किसी देश की ताकत उसकी अर्थव्यवस्था से होती है।…
Amit Shah

बाबू जी ने रामभक्तों पर गोली चलवाने की जगह मुख्यमंत्री पद को त्याग करना चुना : अमित शाह

Posted by - August 21, 2023 0
अलीगढ़। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि कल्याण सिंह (बाबू जी) (Kalyan Singh) पिछड़ों और गरीबों…
cm yogi

नमामि गंगे का बेहतरीन असर, अब गंगा में दिखाई देने लगी डाल्फिन

Posted by - November 1, 2022 0
ग्रेटर नाेएडा/लखनऊ। प्रदेश में पहले गंगा का सबसे क्रिटिकल प्वाइंट कानुपर हुआ करता था, लेकिन आज नमामि गंगे प्रोजेक्ट से…