श्री श्याम ध्वजा यात्रा

अब एक ही अरमान, रामलला शीघ्र हों विराजमानः डॉ. दिनेश शर्मा

654 0
अयोध्या। रामलला परिसर पहुंचे डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने कहा अब बस एक ही अरमान है कि भगवान राम का भव्य मंदिर जल्द बने और उसमें रामलला विराजमान हों। उन्होंने कहा कि अब सारी अड़चनें दूर हो गई हैं, कार्यदायी संस्थाएं तेजी से काम कर रही हैं।

 रविवार को अयोध्या पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने रामलला और हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन पूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब एक ही इच्छा है कि रामलला भव्यता के साथ अपने भवन में शीघ्र विराजमान हो जाएं।

सबसे पहले श्रीराम जन्मभूमि परिसर गए डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा  (Dinesh Sharma) अयोध्या पहुंचे पर सबसे पहले श्रीराम जन्मभूमि परिसर पहुंचकर रामलला का दर्शन पूजन किए। इसके बाद वह हनुमानगढ़ी मंदिर गए, जहां उन्होंने बजरंगबली की चौखट पर माथा टेका।

कानूनी अड़चनें हुईं समाप्त

मंदिर में दर्शन पूजन के बाद डिप्टी सीएम (Dinesh Sharma) श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और राम मंदिर निर्माण का जिम्मा संभाल रही एजेंसियों के कार्य से संतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण में आने वाली सभी प्रकार की कानूनी अड़चनों को केंद्र और प्रदेश सरकार ने समाप्त कर दिया। ऐसे में रामलला के मंदिर निर्माण का कार्य तय समय सीमा में पूरा कर लिया जाएगा।

कार्यदायी संस्थाएं तेजी से कर रहीं मंदिर निर्माण

डिप्टी सीएम ने कहा कि रामलला के मंदिर निर्माण को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने समाज की सहभागिता सुनिश्चित की है कार्यदायी संस्थाएं तेजी से मंदिर का निर्माण कार्य कर रही हैं> इस दौरान उन्होंने कहा अब मन में केवल एक ही इच्छा शेष है कि जल्द भगवान राम का मंदिर भव्यता को प्राप्त हो और उस दिव्य भवन में रामलला विराजमान हों>

Related Post

AK Sharma

जहां कहीं पर भी विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने में कमियां दिख रही, उसे शीघ्र ही सुधार लें: एके शर्मा

Posted by - March 20, 2025 0
लखनऊ: उत्तर प्रदेश नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा (AK Sharma) ने निर्देशित करते हुए कहा कि गर्मी में…
mukhtar-ansari

मोहाली कोर्ट ने चिकित्सकीय जांच के अनुरोध वाली मुख्तार अंसारी की याचिका की खारिज

Posted by - April 2, 2021 0
चंडीगढ़। मोहाली की एक अदालत ने गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की, उनकी चिकित्सकीय जांच के लिए…