प्रचार के दौरान दिलीप घोष पर हमला, टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप

433 0

भवानीपुर। भवानीपुर उपचुनाव के प्रचार के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी ने ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले के आरोप लगाए हैं। बीजेपी ने कहा कि भवानीपुर में प्रचार के दौरान उनके सीनियर नेता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष पर हमला हुआ। एक वीडियो फुटेज सामने आई है जिसमें दिलीप घोष के सुरक्षाकर्मी पिस्टल दिखाकर कथित हमलावर भीड़ को भगा रहे हैं। ममता बनर्जी को घेरते हुए शुभेन्दु अधिकारी ने सवाल किया है कि ये हिंसा का सिलसिला आखिर कब रुकेगा?

दिलीप घोष ने राज्य सरकार को घेरा

हमले के बाद दिलीप घोष ने भी राज्य सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि जब जन प्रतिनिधि पर भवानीपुर में हमले हो सकते हैं तो फिर वहां आम नागरिक कैसे सुरक्षित रह सकता है? दिलीप घोष ने आगे दावा किया, भवानीपुर में आज मुझे टीएमसी के गुंडों ने मारने की कोशिश की।

धक्का मुक्की के दौरान दिलीप घोष के दो सुरक्षाकर्मी बंदूक ताने भी दिखाई दिए। ये लोग भीड़ तो तितर-बितर करने के लिए पिस्तौल लहरा रहे थे।

‘हिंसा की वजह से छोड़ी थी टीएमसी’

वहीं, शुभेन्दु अधिकारी ने कहा कि मैंने टीएमसी इसी (हिंसा) वजह से छोड़ी थी। जितना रक्तपात टीएमसी करेगी, लोग उतना ही ज्यादा वोट डालने आएंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि लोग वोट डालेंगे, लोग अब नहीं डरते।

ममता के भाई पर मारपीट का आरोप

दिलीप घोष ने ममता बनर्जी के भाई पर मारपीट का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, भवानीपुर में ममता के भाइयों ने पुलिस को ही पीटा है। जहां पुलिस और जनप्रतिनिधियों पर ही हमले हो रहे हैं, वहां आम जनता का क्या हाल होगा? ये और कुछ नहीं बल्कि लोगों को डराने-धमकाने का नया तरीका है।

ममता की वजह से हो रहा दोबारा चुनाव- शुभेन्दु

शुभेन्दु अधिकारी ने कहा कि भवानीपुर उपचुनाव ममता द्वारा लोगों पर थोपा गया है। वह बोले कि ऐसे चुनाव तब होता है जब सांसद या विधायक की मौत हो जाए या वह पार्टी बदल ले, जिसकी वजह से उसकी सदस्यता चली जाए। लेकिन विधायक शोभंडेब स्वस्थ हैं, ना ही उन्होंने पार्टी बदली है लेकिन फिर भी उपचुनाव हो रहे हैं। इस चुनाव पर तीन करोड़ करदाताओं का पैसा लग रहा है।

शुभेन्दु अधिकारी ने वोटर्स से की अपील

अपने भाषण में शुभेन्दु अधिकारी ने आगे कहा, ममता बनर्जी ने मुहर्रम के जुलूस के लिए दुर्गा पूजा के जुलूस पर पाबंदी लगाई थी। गलत चंडी पाठ भी पढ़ा था। आप वोटर्स से अपील है कि अब भवानीपुर को नंदीग्राम बना दीजिए। नंदीग्राम में मैंने ममता को 1956 वोटों से हराया था।

लोकतंत्र के लिए वोट करें- दिनेश त्रिवेदी

वहीं बीजेपी नेता दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि लोगों से यही अपील है कि वे डरें नहीं और लोकतंत्र के लिए वोट करें। वह बोले कि मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि यहां लोकतंत्र नहीं दिखता। अगर होता तो ऐसे हमले नहीं होते।

30 सितंबर को भवानीपुर सीट पर उपचुनाव

बता दें कि 30 सितंबर को भवानीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान होगा। इस सीट से सीएम ममता बनर्जी साल 2011 और साल 2016 में जीत हासिल कर चुकी हैं। इस साल अप्रैल-मई के विधानसभा चुनावों में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने अपनी पारंपरिक सीट भवानीपुर छोड़कर नंदीग्राम से चुनाव लड़ा था जिसके बाद उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। ममता बनर्जी को शुभेंदु अधिकारी के हाथों शिकस्त मिली थी। इस सीट से बीजेपी ने प्रियंका टिबरेवाल को उम्मीदवार बनाया है।

Related Post

लालू ने की मुलायम से मुलाकात, बोले- गरीबी, बेरोजगारी के खिलाफ हमारी सांझी चिंताएं और लड़ाई है

Posted by - August 2, 2021 0
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गतिविधियां बढ़ने लगी हैं, इस बीच समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव…

गुजरात से भाजपा सांसद परबतभाई का अश्लील वीडियो हुआ वायरल, बेटे ने बताया AAP का षड़यंत्र

Posted by - August 12, 2021 0
भारतीय जनता पार्टी के सांसद परबतभाई पटेल का हाल ही में एक कथित वीडियो सामने आया है जिसमे वह एक…
वीवीएस लक्ष्मण

विराट कोहली पर नरमी से आईपीएल करार नहीं मिलता : वीवीएस लक्ष्मण

Posted by - April 15, 2020 0
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान माइकल क्लार्क ने बीते दिनों विवादित बयान दिया था। उनका कहना था कि…

देश में कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, 24 घंटे में 22,431 नए मामले, 218 की मौत

Posted by - October 7, 2021 0
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार सुबह को जारी किए गए…