दिग्विजय सिंह-कोई अन्न उगा देशद्रोही हो जाता है, तो कोई चंदा खाकर भी राष्ट्रभक्त, वाह मोदी जी वाह!

673 0

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से खरीदी गई जमीन पर उठे विवाद को लेकर इशारों में तंज कसा है। उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर किसान आंदोलन को लेकर भी भाजपा सरकार को घेरा।

दिग्विजय ने अपने ट्वीट में लिखा, “कोई ‘अन्न’ उगाकर देशद्रोही हो जाता है, तो कोई ‘चंदा खाकर’ भी राष्ट्रभक्त। वाह मोदी जी वाह!!”

इसी ट्वीट के जरिए दिग्विजय सिंह ने इशारों में राम मंदिर के लिए जुटाए गए चंदे के इस्तेमाल पर सवाल उठाए। दरअसल, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय पर अयोध्या में ही 2 करोड़ की जमीन 18.5 करोड़ रुपए में खरीदने के सौदे में शामिल होने के आरोप लगते रहे हैं।

इस मामले पर वे सफाई भी दे चुके हैं। हालांकि, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी लगातार अयोध्या के राम मंदिर के लिए इकट्ठा किए गए चंदे को लेकर ट्रस्ट को घेरने में जुटे हैं।

दरअसल, भाजपा के कई नेता कह चुके हैं कि किसान आंदोलन में कुछ देशद्रोही खालिस्तानी तत्व घुसे हुए हैं। और ये भी आरोप लगाया कि इन्ही अलगाववादियों की वजह से किसान और सरकार के बीच कोई सहमति नहीं हो पा रही है।

कई राउंड की मीटिंग के बाद भी फिलहाल कोई निष्कर्ष ना निकलने के कारण सरकार पर दबाव बढ़ता ही जा रहा है।

ऊपर से राम मंदिर जमीन खरीद में हुए तथाकथित आरोपों से सरकार पहले ही जूझ रही है। यूपी विधान सभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी की सरकार किसी भी तरह के रिस्क लेने के मूड में नहीं है।

बंगाल में मिली हार से मोदी सरकार और सतर्क हो गई है यूपी में आरएसएस के सर्वे में वर्तमान योगी सरकार को 100 सीटे मिलती देख केंद्र सरकार पहले से ही परेशान है। इन सब बातों को मद्देनजर रखते हुए बीजेपी राममंदिर संबंधित कोई भी विवाद में पड़ कर अपने वोट बैंक को कत्तई ढीला नही करना चाहती।

 

Related Post

BJP

लोकसभा चुनाव: बीजेपी के लिए इस प्रत्याशी का नाम बना टेंशन, चुनाव अयोग को अर्जी

Posted by - May 3, 2019 0
गुरदासपुर। बीजेपी प्रत्याशी सनी देओल के नाम को लेकर पार्टी के लिए उलझन पैदा हो गई है, इसलिए चुनाव आयोग…