लगातार तीसरे दिन महंगा हुआ डीजल, पेट्रोल की कीमत भी बढ़ी

473 0

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में इजाफा होने के साथ ही देश में पेट्रोल और डीजल दोनों ही ईंधन के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं। भारतीय तेल कंपनियों में लंबे समय से स्थिर पेट्रोल की कीमत में आज बढ़ोतरी की है। वहीं, डीजल के भाव भी लगातार तीसरे दिन बढ़े हैं।

तेल विपणन कंपनियों द्वारा आज यानी 28 सितंबर को जारी किए गए रेट के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल देशभर के शहरों में 20 से 22 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है। जबकि डीजल का भाव 25 पैसे प्रति लीटर बढ़ा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 20 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल के दाम में 25 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 101.39 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है, जबकि डीजल 89.57 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

देश के सबसे बड़े ईंधन खुदरा विक्रेता इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, देश के चारों महानगरों की अगर तुलना करें तो मुंबई में पेट्रोल-डीजल सबसे अधिक महंगा है। बता दें कि राज्‍यों में पेट्रोल और डीजल के भाव में अंतर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लगाए टैक्‍स एवं ढुलाई के दाम की वजह से अलग-अलग होता है।

4 महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है… 

शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली 101.39 89.57
मुंबई 107.47 97.21
कोलकाता 101.87 92.67
चेन्नई 99.15 94.17

5 दिन में 4 बार महंगा हुआ डीजल
देश भर में बीते 5 दिन में डीजल के दाम में 4 बार बढ़ोतरी होने के साथ कीमत 95 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई है। भारतीय तेल कंपनियों ने हाल ही में 24 सितंबर को 20 पैसे जबकि 26 और 27 सितंबर को 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। वहीं, आज लगातार तीसरे दिन यानी 28 सितंबर को फिर भाव में 25 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। इस तरह डीजल सितंबर महीने में अब तक करीब एक रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। हालांकि, पेट्रोल की कीमतों में सितंबर महीने में आज यानी मंगलवार को ये पहली बढ़ोतरी है। इससे पहले लंबे समय से पेट्रोल के दाम स्थिर बने हुए थे।

Related Post

आपकी गाड़ी पेट्रोल से चले या डीजल से, मोदी सरकार टैक्स वसूली पर ही चलती है – राहुल गांधी

Posted by - July 7, 2021 0
कोरोना महामारी के बीच देश की जनता लगातार बढ़ती महंगाई से जूझ रही है, दिल्ली में भी पेट्रोल के दाम…

पेट्रोल पंप का नाम बदलकर वसूली केंद्र रख दे सरकार, PM सभी को झोला पकड़ाने में लगे हैं- श्रीनिवास

Posted by - August 9, 2021 0
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारी तेज कर दी है, इस सिलसिले में यूथ कांग्रेस भी सक्रीय…

कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में ही मिलेगा विमान का ईंधन

Posted by - July 16, 2021 0
भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड की उड्डयन इकाई ने नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर में अपने एविएशन स्टेशन का शिलान्यास किया। बीपीसीएल…
nirmala sitaraman

सरकार लोगों की जीवन और आजीविका बचाने के लिए प्रयासरत : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Posted by - April 19, 2021 0
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को कहा कि उन्होंने देश में कोविड-19 के प्रकोप को…