CM Dhami

आगामी चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को न हो परेशानी: सीएम धामी

349 0

देहरादून। धामी सरकार (Dhami Government) आगामी चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) को सरल, सुगम और सुरक्षित बनाएगी ताकि उत्तराखंड आने वाले हर यात्री सुखद संदेश लेकर जाए। इसी के तहत देवभूमि आने वाले सभी श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा में दर्शन कराए जायेंगे। इसके साथ ही स्थानीय लोगों के चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण की अनिवार्यता को खत्म किया जाएगा। जो भी श्रद्धालु होटलों और होमस्टे में बुकिंग पहले से करा ली है उन्हें भी दर्शन की व्यवस्था की जाएगी।

सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को समय रहते चारधाम यात्रा की सभी तैयारियों को पूरा करने को कहा।

मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने कहा कि चारधाम यात्रा में आए श्रद्धालुओं को असुविधा से न होकर गुजरना पड़े, इसका पूरा ख्याल रखा जाए। यात्री देवभूमि से सुखद संदेश लेकर जाए ऐसी व्यवस्था हो। यात्रा मार्गों पर पार्किंग स्थलों पर वाहन चालकों की रहने और सोने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

देवभूमि उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालु चारधाम यात्रा के साथ राज्य के अन्य प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों पर भी जाएं। इसके लिए राज्य के प्रमुख धार्मिक और पर्यटक स्थलों के बारे में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया। इसके लिए पर्यटन, पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाया जाए।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले साल अपने उत्तराखंड दौरे पर वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए श्रद्धालुओं से अपने यात्रा व्यय का 05 प्रतिशत स्थानीय उत्पादों पर खर्च करने की अपील की है। राज्य के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए कुछ उत्पादों को व्यापक स्तर पर प्रमोट किया जाए। जीएमवीएन में भी स्थानीय उत्पादों को रखा जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए जिन-जिन विभागों से कार्मिकों की ड्यूटी लगती है, उन विभागों से जो कार्मिक स्वेच्छा से चारधाम ड्यूटी पर जाना चाहते हैं, उन्हें पहले प्राथमिकता दी जाए।

चारधाम यात्रा पर जो भी स्वास्थ्य शिविर लगाये जा रहे हैं, उन्हें व्यवस्थित तरीके से लगाया जाए। चारधाम यात्रा के लिए यात्रा मित्र के तौर पर कुछ स्थानीय लोगों को रखा जाए।

एन्ट्री प्वाइंट पर ही ली जाएगी जानकारी –

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा के लिए पुलिस की ओर से भीड़ प्रबंधन के लिए समुचित व्यवस्था की जाए। श्रद्धालुओं से जो भी आवश्यक जानकारी लेनी है, केवल एक बार राज्य के एन्ट्री प्वाइंट पर ली जाय। यह सुनिश्चित किया जाए कि देवभूमि उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।

वाहनों की फिटनेस के लिए राज्यों से बनाए समन्वय –

चारधाम यात्रा मार्गों पर क्रैश बैरियर की समुचित व्यवस्था की जाए। चारधाम यात्रा पर आने वाले वाहनों की फिटनेस का विशेष ध्यान रखा जाए, इसके लिए अन्य राज्यों से भी समन्वय करने को कहा।

जी-20 से उत्तराखंड की संस्कृति और कारपोरेट को मिलेगा ग्लोबल होने का अवसर: सीएम धामी

बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधू अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, सचिव आर.मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, अरविंद सिंह ह्यांकी, सचिन कुर्वे, एच.सी. सेमवाल,गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार, आईजी गढ़वाल के.एस. नगन्याल,आईजी रिद्धिम अग्रवाल, अपर सचिव सी.रविशंकर, एमडी जीएमवीएन विनोद गिरी गोस्वामी, वर्चुअल माध्यम से जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित, जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना एवं जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला उपस्थित थे।

Related Post

हिंदी से न्याय आंदोलन के पुरोधा चंद्रशेखर उपाध्याय को मातृशोक, जन्मभूमि में ही पंचतत्व में विलीन

Posted by - June 12, 2022 0
लुधियाना/देहारादून। दलितों के उत्थान एवं उन्हें बराबरी का दर्जा दिलवाने के लिए आजीवन संघर्षरत एवं प्रयासरत रहीं सुप्रसिद्ध समाजसेविका श्रीमती…
Ration Shop

19 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर प्रशासन की एक साथ छापेमारी, नमक के सैंपल लेकर जांच को भेजें

Posted by - September 4, 2025 0
देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल (Savin Bansal) के निर्देशों के अनुपालन में आज जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के तहसील…
CM Vishnu Dev Sai

अमित शाह और मुख्यमंत्री साय की उपस्थिति में ऐतिहासिक समझौते पर हुए हस्ताक्षर

Posted by - December 16, 2024 0
रायपुर। छत्तीसगढ़ ने सहकारी विकास और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया है। केंद्रीय गृह मंत्री…