दिल्ली हिंसा

दिल्ली हिंसा : मृतकों की संख्या बढ़कर 10 हुई , 150 लोग घायल

922 0

नई दिल्ली। गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि दिल्ली हिंसा में पिछले 24 घंटों में जीटीबी अस्पताल में कुल 10 मौतें हुई हैं और 150 लोग घायल हुए हैं।

दिल्ली पुलिस पीआरओ एमएस रंधावा ने बताया कि 56 पुलिस कर्मी, 130 नागरिक घायल

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा पर दिल्ली पुलिस पीआरओ एमएस रंधावा ने बताया कि 56 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। जिसमें हेड कांस्टेबल रतन लाल की जान गई। डीसीपी शाहदरा को भी लगी सिर में चोट लगी है। 130 नागरिक घायल हुए हैं।

रंधावा ने कहा कि प्रभावित इलाकों में धारा 144 लागू की गई है। लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील करते हैं। मैं विशेष रूप से उत्तर पूर्वी दिल्ली में लोगों से अपने हाथों में कानून नहीं लेने की अपील करता हूं। हम ड्रोन की मदद भी ले रहे हैं।

एमएस रंधावा ने कहा कि मैं इस बात से इनकार करता हूं कि पुलिस बल की कोई कमी है। पूर्वोत्तर जिले में पर्याप्त बल तैनात किए गए हैं। सीआरपीएफ, आरएएफ और दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त संसाधन भी सक्रिय हैं। 11 एफआईआर दर्ज की गई हैं और कुछ को हिरासत में लिया गया है।

गृह मंत्रालय ने अफवाहों को रोकने की अपील की

गृह मंत्रालय ने सभी से अफवाहों को फैलाने से रोकने की अपील की है और कहा है कि राजनीतिक दलों को पुलिस के साथ मिलकर इन अफवाहों और जनता के बीच डर को दूर करना चाहिए। गृह मंत्रालय ने मीडिया और लोगों से भी जिम्मेदारी से संवाद करने और अफवाहें फैलाने से बचने की अपील की है।

गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त से कहा है कि पुलिस नियंत्रण कक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहें ताकि अफवाहों को जल्द से जल्द दूर किया जा सके।

खजूरी खास में तैनात की गई रैपिड एक्शन फोर्स

दिल्ली के खजूरी खास में मंगलवार को तनाव बढ़ने के बाद रैपिड एक्शन फोर्स तैनात कर दी गई है। इसके साथ ही यहां धारा 144 लगा दी गई है। स्पेशल सीपी सतीश गोलचा ने बताया कि हम दंगाइयों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार करेंगे। लोगों को शांति बनाए रखने के लिए हमारे साथ सहयोग करना होगा। हम तब तक यहां रहेंगे जब तक कि हालात सामान्य नहीं हो जाते, वरना हम और सुरक्षाबलों की तैनाती करेंगे।

राजधानी में शांति, कानून और व्यवस्था बनाए रखने में मदद करें कार्यकर्ता: कांग्रेस

कांग्रेस नेता, रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हम सभी से शांति बनाए रखने और दिल्ली में हिंसा के इस कृत्य की निंदा करने की अपील करते हैं। कुछ सांप्रदायिक शक्तियां, अपने राजनीतिक लाभ के लिए, धर्म का उपयोग करके मतभेद पैदा करने की दिशा में काम कर रही हैं। कांग्रेस का एक कार्यकर्ता राजधानी में शांति, कानून और व्यवस्था बनाए रखने में मदद करेगा।

Related Post

CM Bhajan Lal

कार्यकर्ताओं की शक्ति से जीतेंगे चौरासी-सलूम्बर का उपचुनावः मुुख्यमंत्री भजनलाल

Posted by - October 10, 2024 0
जयपुर/डूंगरपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal) और भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड ने बुधवार को डूंगरपुर के गुरूकुल…
कांग्रेस का सत्याग्रह

नागरिकता कानून: कांग्रेस का सत्याग्रह है आज, राहुल-प्रियंका ने लोगों से की ये अपील

Posted by - December 23, 2019 0
नई दिल्ली। कांग्रेस ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ और प्रदर्शनकारी छात्रों के समर्थन में सोमवार को दिन में सत्याग्रह…