Rajnath ने लखनऊ में DRDO और HAL के कोविड अस्पतालों को किया निरीक्षण

958 0

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में तैयार किये गए डीआरडीओ (DRDO) के अटल बिहारी बाजपेयी कोविड अस्पताल और एचएएल ( HAL) यूपी कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। सेना के चिकित्सकों की देखरेख में चल रहे इस हॉस्पिटल में कोविड के मरीज़ों का उपचार पिछले सप्ताह से ही चल रहा है। राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने मंगलवार को मौजूदा स्थिति की जानकारी प्राप्त की।

एयरपोर्ट पर उप्र के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री महेंद्र सिंह, मंत्री स्वाति सिंह, महापौर संयुक्ता भाटिया, भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा सहित जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सोशल डिस्टेंसिंग में रहकर उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट के बाहर बने राज्य सरकार के गेस्ट हाउस में रक्षामंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कोविड के हालात पर चर्चा की।

एयरपोर्ट से रक्षामंत्री (Rajnath Singh) सीधे हज हाउस पहुंचे और वहां बनाए गए एचएएल ( HAL) यूपी कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। एचएएल के सहयोग से बने 255 बेड के कोविड अस्पताल में मरीजों के लिए सुविधाओं, आवश्यक दवाओं, ऑक्सीजन आपूर्ति की जानकारी हासिल करने के बाद राजनाथ सिंह ने प्रतिदिन की समीक्षा करने के निर्देश दिए।

यहां से निकल कर वे अवध शिल्प ग्राम पहुंचे, जहां डीआरडीओ (DRDO) के कोविड अस्पताल में उन्होंने चिकित्सकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने वहां मौजूद डीआरडीओ (DRDO) के अधिकारियों, उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और चिकित्सकों से मौजूदा स्थिति पर नियंत्रण रखने को लेकर चर्चा की। कोविड अस्पताल में भर्ती अति गंभीर मरीजों के चिकित्सकीय सुविधाओं में किन्हीं कारण आने वाली कमी को तत्काल दूर किये जाने के भी उन्होंने निर्देश दिए।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के लोगों को कोविड नियमों का पालन करते हुए स्वयं को सुरक्षित रखने और वैक्सीन लगवाने की अपील की। रक्षा मंत्री (Rajnath Singh) वहां से अमौसी एयरपोर्ट गए, जहां से विशेष विमान से दिल्ली वापस लौट गए।

Related Post

CM Yogi attended the 42nd session of UP Judicial Service Association

हमारी गति जितनी तेज होगी, आम जनमानस में विश्वास उतना ही मजबूत होगा- मुख्यमंत्री

Posted by - August 23, 2025 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि सुशासन का लक्ष्य तभी प्राप्त हो सकता है, जब हमारी न्यायिक…
Mukhyamantri Abhyudaya Yojana

लेखपाल भर्ती परीक्षा में मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग से 55 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

Posted by - January 7, 2024 0
लखनऊ । मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना (Mukhyamantri Abhyudaya Yojna) प्रतियोगी परीक्षार्थियों के जीवन में नई रोशनी भरने का काम कर रही…
anandi patel

UP Budget पर बोलीं आनंदीबेन पटेल, समावेशी विकास और स्वावलम्बन पर दिया जोर

Posted by - February 22, 2021 0
लखनऊ। योगी सरकार ने सोमवार को अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बजट को समावेशी…