दीपिका पादुकोण के घर शादी की तैयारियां शुरू,14-15 नवंबर को इटली में सात फेरे

1289 0

बेंगलुरू। शादियों का सीजन है और खबर बीटाउन से है,अभी प्रियंका प्रीब्राइडल सेलेब्रेशन्स में बिजी है वही दीपिका पादुकोण के बेंगलुरू स्थ‍ित घर में पूजा-पाठ और शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं.गौरतलब है की दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह करीब 5 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी कर रहे हैं। दोनों की शादी 14 और 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में होगी। इसकी कुछ फोटोज भी सामने आई हैं। इन फोटोज को दीपिका की स्टाइलिस्ट शलीना नथानी ने शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए लिखा- एक नई शुरुआत। आपको सबसे ज्यादा प्यार। आप दुनिया में सबसे ज़्यादा खुशियों की हकदार हैं।

इस बीच एक खास बात सामने आई है कि शादी में जो पकवान बनेंगे वो कहीं और रिपीट नहीं होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका-रणवीर की शादी कलर कॉर्डिनेटेड होगी। फैमिली मेंबर्स के साथ ही वेटर्स को भी ड्रेस कोड फॉलो करना होगा। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि शेफ्स के साथ एक करार किया गया है , जिसमें ये शर्त होगी कि वो जो रेसिपी इस शादी में इस्तेमाल करेंगे, उसे कहीं और रिपीट नहीं किया जाएगा। इसके लिए एक बॉन्ड भी साइन किया गया है। जाहिर है कि दीपवीर की शादी में सभी पकवान बेहद खास होंगे।

 

रणवीर-दीपिका की शादी इटली में लेक कोमो में होगी और इस ड्रीम वेडिंग में सिर्फ 30 मेहमान ही शामिल होंगे।रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण ने कुछ दिनों पहले अपनी शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया था कि वो 14-15 नवंबर को इटली में सात फेरे लेंगे। 14 को पहले साउथ इंडियन रीति-रिवाज के मुताबिक शादी होगी और इसके बाद 15 नवंबर को सिंधी ट्रेडिशन से दोनों शादी करेंगे। दीपिका जहां साउथ इंडिया से हैं, तो वहीं रणवीर सिंधी फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं।फिलहाक दोनों अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं.

Related Post

Gangubai

आलिया भट्ट के गंगूबाई के सीन पर पाकिस्तानी रेस्तरां ने की बुरी हरकत

Posted by - June 18, 2022 0
मुंबई: एक विज्ञापन के चलते पाकिस्तानी रेस्टोरेंट (Pakistani restaurant) स्विंग की काफी आलोचना हो रही है, रेस्तरां ने गंगूबाई (Gangubai)…
कास्टिंग काउच

कास्टिंग काउच पर बोली बॉलीवुड अभिनेत्री, ‘रेप सीन’ का ऑडिशन करना चाहता था निर्देशक’

Posted by - November 13, 2019 0
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री मानवी गगरू आखिरी बार सनी सिंह स्टारर फिल्म उजड़ा चमन में नजर आईं थी। फिल्मों के…
KGF

KGF Chapter 2: यश स्टारर ने पहले दिन 90 करोड़ रुपये की कमाई करने की भविष्यवाणी

Posted by - April 8, 2022 0
मुंबई: कमाल की सिनेमैटोग्राफी, धमाकेदार एक्शन और अप्रत्याशित निर्देशन, केजीएफ: चैप्टर 2 का धमाकेदार ट्रेलर बहुत शानदार है। रॉकिंग स्टार…