Hrithik Roshan

ऋतिक रोशन की नई फिल्म ‘फाइटर’ में दीपिका पादुकोण आएंगी नजर

1878 0

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपने जन्मदिन पर नई फिल्म ‘फाइटर’ का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इसकी पहली झलक दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस फिल्म में उनके अपोजिट दीपिका पादुकोण नज़र आएंगी। इस मूवी को ‘वॉर’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद निर्देशित करेंगे।

लोकतंत्र में सत्ता नहीं,जनादेश मायने रखता है

 

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)  ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी आवाज सुनाई दे रही है। दुनिया में मिल जाएंगे आशिक कई, पर वतन से हसीं सनम नहीं होता.. पर तिरंगे से खूबसूरत कफन नहीं होता।’ ये फिल्म अगले साल 30 सितंबर 2022 को रिलीज होगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)

बता दें कि इससे पहले दीपिका पादुकोण ने ट्विटर पर ऋतिक को जन्मदिन की बधाई देते हुए फिल्म से जुड़ा हिंट दिया था। उन्होंने लिखा था कि सपने सच में पूरे होते हैं।’ गौरतलब है कि दीपिका और ऋतिक ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन अभी तक दोनों ने साथ में काम नहीं किया था। ऐसे में इस मूवी की अनाउंसमेंट के बाद फैंस बेहद खुश हैं।

बता दें कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)  आखिरी बार ‘वॉर’ मूवी में नज़र आए थे, जिसमें टाइगर श्रॉफ ने भी अहम भूमिका निभाई थी। ये मूवी साल 2019 में रिलीज हुई थी। ऋतिक ने हाल ही में अपनी सेल्फी पोस्ट कर बताया था कि उन्होंने शूटिंग शुरू कर दी है।

दीपिका की बात करें तो उन्होंने शकुन बत्रा की फिल्म की शूटिंग की है, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडेय भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा वह साउथ स्टार प्रभास की फिल्म में नज़र आएंगी, जिसमें अमिताभ बच्चन भी हैं। दीपिका ‘महाभारत’ और ‘पठान’ जैसी फिल्मों में भी दिखाई दे सकती हैं।

Related Post

मैथिली ठाकुर

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से आहत मैथिली ठाकुर का बड़ा फैसला, बोलीं- बॉलीवुड फिल्मों के गाने नहीं गाऊंगी

Posted by - June 21, 2020 0
नई दिल्ली। ​बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से लोग दुखी लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है।…
फूट-फूटकर रोने लगीं दीपिका पादुकोण

डांस के मंच पर क्यूं फूट-फूटकर रोने लगीं दीपिका पादुकोण?,देखें Viral Video

Posted by - December 26, 2019 0
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘छपाक’ के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। दीपिका पादुकोण…
ब्लैक विंडो

हॉलीवुड फिल्म ‘ब्लैक विंडो’ अब भारत में 30 अप्रैल को होगी रिलीज

Posted by - February 6, 2020 0
नई दिल्ली। मार्वल स्टूडियोज द्वारा निर्मित और वॉल्ट डिजनी स्टूडियोज मोशन पिक्चर्स द्वारा वितरित की जा रही हॉलीवुड फिल्म ‘ब्लैक…