election symbol

यूपी पंचायत चुनाव में इस बार उम्मीदवारों को मिलेंगे ये चिन्ह

8626 0

लखनऊ । यूपी पंचायत चुनाव (panchayat elections 2021) के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए आवंटित होने वाले अलग-अलग चुनाव चिन्ह तय करने का काम भी अंतिम चरण में है।आयोग की तरफ से अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग चुनाव चिन्ह फाइनल कर दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (panchayat elections 2021) को लेकर हर स्तर पर तैयारियां तेज हैं। एक तरफ जहां पंचायती राज विभाग के स्तर पर आरक्षण को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए आवंटित होने वाले अलग-अलग चुनाव चिन्ह यानी प्रतीक चिन्ह तय करने का काम भी अंतिम चरण में है। हालांकि , आयोग की तरफ से अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग चुनाव चिन्ह फाइनल कर दिए गए हैं। सभी जिलों में भेजकर अलग-अलग पदों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव प्रक्रिया के दौरान आवंटित किए जाने को लेकर निर्देश दिए गए हैं।

निर्धारित कर दिए गए हैं चुनाव चिन्ह

राज्य निर्वाचन आयोग के अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा के मुताबिक ग्राम पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग पद के अनुसार चुनाव चिन्ह यानी प्रतीक चिन्ह निर्धारित कर दिए गए है।  नामांकन करने वाले उम्मीदवारों को चुनाव प्रक्रिया के दौरान चुनाव चिन्ह आवंटित करने का काम किया जाएगा।

ग्राम पंचायत सदस्य के लिए ये हैं चुनाव चिन्ह

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किए गए चुनाव चिन्ह के तहत ग्राम पंचायत सदस्य पद पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए इस प्रकार के हैं चिन्ह निर्धारित किए गए हैं। इनमें आम, ओखली, अंगूर, केला, गुलाब का फूल, घड़ा, डमरु, तंबू, नल, पेंसिल, फरसा, बंदूक, बैडमिंटन का बल्ला, ब्रश, ब्लैक बोर्ड, रिक्शा, शंख, सुराही, तलवार, फायर ब्रिगेड, नारियल, पतंग, पानी का जहाज, प्रेस, फ्रॉक भगोना, रेल का इंजन, लड़का-लड़की, लेटर बॉक्स, शहनाई, सरौता, सिलाई मशीन, स्टूल स्लेट, हंसिया और हारमोनियम शामिल है।

ग्राम प्रधान के लिए ये हैं चुनाव चिन्ह

ग्राम प्रधान पद के लिए जो चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए हैं उनमें अनाज ओसाता हुआ किसान, इमली, कन्नी, कार, किताब, कैमरा, कैरम बोर्ड, कोट, खड़ाऊं, गले का हार, घंटी, चारपाई, चूड़ियां, छत का पंखा, टेबल लैंप, टोकरी, डेस्, ड्रम, तांगा, तोप, त्रिशूल, दरवाजा, धनुष, धान का पौधा, पत्तियां, पहिया, पालकी, पुल, फावड़ा, फुटबॉल, फूल और घास, बल्लेबाज, बस, बांसुरी और बाल्टी है. इसके अलावा बिजली का खंबा, बिजली का बल्ब, बेंच, बैलगाड़ी, भवन, भुट्टा, मोटरसाइकिल, मोमबत्ती, रिंच, लिफाफा वायुयान और हथोड़ा शामिल है।

क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए ये हैं चुनाव चिन्ह

क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए जो चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए हैं उनमें अनार, अलाव और आदमी, अंगूठी, आटा चक्की, ईंट, कड़ाही, कांच का गिलास, कुआं, केला का पेड़, गुल्ली-डंडा, गेंद और हाकी, चकला बेलन, चिड़िया का घोंसला, जीप, टॉर्च, टेबल फैन, टैंक और टोपी है.

जिला पंचायत सदस्य के लिए ये हैं चुनाव चिन्ह

जिला पंचायत सदस्य पद के लिए जो चुनाव चिन्ह उम्मीदवारों के लिए निर्धारित किए गए हैं उनमें आरी, उगता सूरज, कप और प्लेट, कलम दवात, कुल्हाड़ी, केतली, कैंची, क्रेन, खजूर का पेड़, गमला, गिटार, घुड़सवार, चश्मा, छड़ी, छाता, झोपड़ी, टाइपराइटर, टेलीफोन, टेलीविजन, ट्रैक्टर, ढोलक, तरकश,तराजू, ताला चाबी, थरमस, नाव, पिस्टल, फसल काटता किसान, फावड़ा बेलचा, बल्ला, मछली, रेडियो, रोड रोलर, लट्टू, लाउडस्पीकर, वृक्ष, शेर, सितारा, सिर पर कलश लिए स्त्री, सीटी, सैनिक, स्कूटर, हाथ ठेला, हल, हेलीकॉप्टर, कटहल, मेज, मोबाइल फोन, लहसुन, सपेरा, सीमेंट की बोरी, सूटकेस व हैंगर शामिल हैं।

Related Post

AK Sharma

मनोहर लाल खट्टर पहुंचे प्रयागराज महाकुम्भ, एके शर्मा ने किया स्वागत

Posted by - January 19, 2025 0
लखनऊ/प्रयागराज: केन्द्रीय मंत्री उर्जा, आवास एवं शहरी मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) रविवार को दोपहर बाद प्रयागराज महाकुम्भ…
Brajesh Pathak on Lockdown

हालात न सुधरे तो लखनऊ में Lockdown लगाना पड़ सकता है : कानून मंत्री

Posted by - April 14, 2021 0
लखनऊ।  उत्तर प्रदेशके कानून मंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने स्वास्थ्य महकमे के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर स्वास्थ्य सेवाओं की…
Old Age Pension

वृद्धावस्था पेंशन का सत्यापन प्रारंभ, मृतक और अपात्र हटेंगे, नए पात्र पेंशन पाएंगे

Posted by - April 19, 2025 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (Old Age Pension Scheme) के तहत पेंशन प्राप्त कर रहे 61…

हमें पूरा विश्वास है कि 2021 तक आईजोल में लाएंगे रेलवे लाइन- अमित शाह

Posted by - October 5, 2019 0
आईजोल। मिजोरम की राजधानी आइजोल दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यानी शनिवार को पहुंचे हैं।जहां उन्होंने…
CM Yogi

सीएम योगी ने बारिश के बीच नमो प्लागथॉन को दिखाई हरी झंडी

Posted by - September 17, 2024 0
वाराणसी/लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मंगलवार को बारिश के बीच स्वच्छता पखवाड़ा ‘स्वच्छता ही सेवा’ (Swachhata hi Sewa)…