डीडी नेशनल बना नंबर 1 चैनल

लॉकडाउन में डीडी नेशनल ने रचा इतिहास, बना नंबर 1 चैनल

2099 0

मुंबई। कोरोना वायरस की वजह से देश में 21 दिन का लॉकडाउन है। इस दौरान टीवी चैनल डीडी नेशनल ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं। लॉकडाउन में अपनी सुरक्षा के लिए घरों में बंद दर्शकों के मनोरंजन का खास इंतजाम करते हुए दूरदर्शन ने हाल ही में कई मशहूर टीवी शोज दोबारा रिलीज किए। शुरुआत ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ से हुई है। इन दोनों टीवी शो को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था। इन शोज के जरिए लोगों को पुराना दौर याद आ गया है। दर्शकों को ये सरप्राइज बहुत पसंद आया, यही कारण है कि दूरदर्शन ने हाल ही में बड़ा इतिहास रच दिया है।

‘बार्क’ ने 28 मार्च से 3 अप्रैल तक 13वें हफ़्ते में सबसे ज्यादा देखे गए टीवी चैनल्स की रिपोर्ट जारी की

बता दें कि ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल यानी ‘बार्क’ ने 28 मार्च से 3 अप्रैल तक 13वें हफ़्ते में सबसे ज्यादा देखे गए टीवी चैनल्स की रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक डीडी नेशनल को इस 28 मार्च से 3 अप्रैल तक 1.5 मिलियन से अधिक इम्प्रेशंस मिले हैं। हैरानी वाली बात है कि ये इम्प्रेशंस सभी जॉनर के चैनल्स से काफी ज्यादा है। यानी सभी चैनलों को पछाड़ते हुए डीडी नेशनल नंबर 1 टीवी चैनल बन चुका है। ये किसी इतिहास रचने से कम बड़ी उपलब्धि नहीं है।

इसके साथ ही टॉप 10 में आये दूसरे चैनल्स की बात करें तो दूसरे स्थान पर 1.3 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ ‘सन टीवी’ है, तीसरे पर 1.1 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ ‘दंगल’ चैनल रहा। चौथे स्थान पर ‘सोनी सब’, पांचवें पर ‘सोनी मिक्स’, छठवें पर ‘बिग मैजिक’, सातवें पर ‘ज़ी सिनेमा’, आठवें पर ‘स्टार गोल्ड’, नौंवें पर ‘निक’ और दसवें स्थान पर ‘ईटीवी तेलुगु’ रहा।

कोरोना का खौफ : ग्वालियर में 50 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों का इस्तीफा

डीडी नेशनल की तो इस चैनल को सबसे ज्यादा इंप्रेशन मिलने के कारण ‘रामायण’ और ‘महाभरत’ जैसे शोज को मानें तो गलत नहीं होगा

वहीं बात करें डीडी नेशनल की तो इस चैनल को सबसे ज्यादा इंप्रेशन मिलने के कारण ‘रामायण’ और ‘महाभरत’ जैसे शोज को मानें तो गलत नहीं होगा। लॉकडाउन के दौरान इन शोज का सोशल मीडिया पर भारी क्रेज देखा गया। इन सीरीज की सफलता को देखते हुए ही दूरदर्शन ने अब ‘शक्तिमान’ और ‘चाणक्य’ भी दोबारा रिलीज कर दिए हैं। दूरदर्शन के लिए पुराने शोज दोबारा रिलीज करने की तरकीब किसी वरदान से कम साबित नहीं हुई है।

Related Post

jejariwal wife sunita hospitalised in max hospital

कोरोना संक्रमित सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता मैक्स अस्पातल में भर्ती

Posted by - April 30, 2021 0
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) की पत्नी को साकेत स्थित मैक्स अस्पातल में भर्ती किया…
CM Dhami

सीएम धामी का बड़ा फैसला, विपक्षी विधायकों को दिया दिवाली तोहफा

Posted by - October 22, 2022 0
देहारादून। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के विकास में दलीय सीमा से उपर उठकर पुनः एक…