Hardoi daughter murder case

प्रेम-प्रसंग के शक में बेटी को फरसे से काटा, कटी गर्दन लेकर पहुंचा थाने

1007 0

हरदोई। जिले के मझिला थाना क्षेत्र के पाण्डेय तारा गांव में प्रेम-प्रसंग के शक में एक पिता ने अपनी बेटी की धारदार हथियार से हमलाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। जिले में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है।

मझिला थाना क्षेत्र के पाण्डेय तारा गांव में एक पिता ने प्रेम-प्रसंग के शक में अपनी बेटी की धारदार फरसे से गला काट कर निर्मम हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारा पिता कटे हुए सिर को लेकर थाने पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है और घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है।

देवरिया : जहर खाने से महिला ने 3 बच्चों समेत खाया जहर

दरअसल, दिल दहला देने वाली यह वारदात मझिला थाना क्षेत्र के पाण्डेय तारा गांव की है। गांव निवासी सर्वेश कुमार की 17 वर्षीय बेटी नीलम इंटरमीडिएट की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि नीलम का अपने ही परिवार के चचेरे भाई आदेश से प्रेम-प्रसंग था. दोनों को एक साथ दो दिन पूर्व नीलम के पिता सर्वेश ने देख लिया था, जिसके बाद से वह नाराज चल रहा था।

नीलम के प्रेम संबंधों से नाराज पिता सर्वेश ने नीलम और आदेश दोनों की हत्या करने की योजना बनाई थी। बुधवार को घर में बेटी को अकेला पाकर सर्वेश ने घर का दरवाजा बंद कर लिया और धारदार फरसे से गला काट कर नीलम की निर्मम हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारा पिता बेटी के कटे हुए सिर को लेकर थाने की ओर पैदल ही चल पड़ा। इस दौरान रास्ते में जिसने भी सर्वेश के हाथ में कटे हुए सिर को देखा वह दहशत में आ गया।

राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर रास्ते में ही पुलिस ने आरोपी पिता को कटे हुए सिर के साथ हिरासत में ले लिया. सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स भी आरोपी के घर पहुंच गए और घटना की जांच-पड़ताल की।

पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के अनुसार-

यह घटना मझिला थाना क्षेत्र के पांण्डेय तारा गांव की है। गांव निवासी सर्वेश कुमार नाम के व्यक्ति ने अपनी बेटी की हत्या कर दी है। मामले में सर्वेश कुमार को हिरासत में लिया गया है और जांच-पड़ताल की जा रही है। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Post

World Soil Day

विश्व मृदा दिवस पर विशेषज्ञों ने बताये घर में ही जैविक खेती करने के तरीके

Posted by - December 7, 2023 0
लखनऊ। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा (AK Sharma) के कुशल निर्देशन में प्रदेश के नगरीय निकायों को वैश्विक…
communicable disease

जनसहभागिता से होगा संचारी रोग का खात्मा, योगी सरकार का संचारी रोग नियंत्रण अभियान सशक्त पहल

Posted by - July 1, 2025 0
लखनऊ: योगी सरकार ने मंगलवार को प्रदेश भर में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान (Communicable Disease Control Campaign) , दस्तक…