लखनऊ डेस्क। कृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन दही-हांडी उत्सव मनाया जाता है। इस बार दही-हांडी उत्सव 25 अगस्त दिन रविवार यानी कल मनाया जाएगा। भगवान कृष्ण का बचपन गोकुल में नंद जी और माता यशोदा के यहां बीता था, इसलिए हर वर्ष उनकी बाल लीलाओं की स्मृति में दही-हांडी उत्सव का आयोजन किया जाता है।
ये भी पढ़ें :-श्रीकृष्ण जन्मोत्सव आज , जानें पूजा करने का शुभ मुहूर्त
आपको बता दें इस अवसर पर बच्चे और युवा गोविंदा बनकर इस उत्सव में शामिल होते हैं। गोविंदा की अलग-अलग टीम इन मटकियों को फोड़ने का प्रयास करती हैं, जो इसमें सफल होता है उसे पुरस्कार आदि भी दिया जाता है।
ये भी पढ़ें :-जानें क्यों दी जाती है बेडरूम में राधा-कृष्ण की तस्वीर लगाने की क्यों दी जाती है सलाह
जानकारी के मुताबिक इस दिन भगवान कृष्ण के धरती पर जन्म लेने की खुशी में चौराहों पर दही और मक्खन से भरी मटकियां या हांडी लटकाई जाती हैं। दही-हांडी उत्सव महाराष्ट्र और गुजरात में मनाया जाता है लेकिन यह देश के कुछ और हिस्सों में भी इसका आयोजन किया जाता है।

