CRPF

पत्नी और बच्चे को बंधक बनाए रखने वाला CRPF जवान ने खुद को गोली से उड़ाया

416 0

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर शहर के मंडलनाथ चौराहे के आगे पालड़ी खींचियां स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के प्रशिक्षण केंद्र में रविवार रात को एक जवान ने अपने परिवार के साथ अपने घर में खुद को बंद कर हवा में आठ राउंड फायरिंग की थी, उसी ने करीब 17.30 घंटे खुद गोली मारकर आत्महत्या कर ली। CRPF कॉन्स्टेबल नरेश जाट ने सोमवार सुबह करीब 11.30 खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से सीआरपीएफ और पुलिस-प्रशासन समेत सभी लोग दंग रह गए।

नरेश जाट जोधपुर के कड़वड़ थाना इलाके में स्थित सीआरपीएफ के प्रशिक्षण केंद्र में पदस्थापित था। रविवार को छुट्टी को लेकर सीआरपीएफ जवान (CRPF constable) की अधिकारियों से बहस हुई थी। इस बात से नाराज होकर उसने एक जवान का हाथ भी काट दिया था और मानसिक रूप से परेशान हो गया। शाम पांच बजे जवान ने सीआरपीएफ परिसर स्थित अपने आवास में खुद को परिवार सहित यानी पत्नी और बेटी के साथ बंधक बना लिया। बाद में उसने क्वार्टर की बालकनी में आकर आठ फायरिंग कर दी थी। इससे सीआरपीएफ कैंपस गूंज उठा।

घटना की जानकारी मिलने पर सीआरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन उसने न तो अपने क्वार्टर का दरवाजा खोला और न ही किसी की बात सुनी। सोमवार सुबह तक उसे समझाने के प्रयास चलता रहा लेकिन वह नहीं माना। बताया जा रहा है कि सोमवार को सुबह उसने सीआरपीएफ के आईजी के समक्ष सरेंडर की शर्त रखी थी। इस पर सीआरपीएफ के आईजी विक्रम सहगल जयपुर से जोधपुर पहुंचे।

विश्व जनसंख्या दिवस पर संयुक्त राष्ट्र ने भारत को दी चौकाने वाली रिपोर्ट

आईजी से बात करने के बाद कॉन्स्टेबल नरेश जाट ने सुबह करीब 11.30 बजे अपनी ठुड्डी के नीचे बंदूक रखकर गोली दाग दी, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नरेश की पत्नी और बच्चा सुरक्षित है। घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। जोधपुर डीसीपी डॉ. अमृता दोहन के मुताबिक वह सीआरपीएफ प्रशासन से किसी कारणवश परेशान बताया जा रहा था। नरेश जाट राजस्थान के पाली जिले का रहने वाला था। नरेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आत्महत्या की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

दो दिग्गज नेताओं ने कांग्रेस को दिया झटका, बताई वजह

Related Post

प्रियंका गांधी

प्रियंका ने मोदी सरकार पर बोला हमला- बीजेपी ने जेब काटकर पेट पर मारी दी लात

Posted by - January 14, 2020 0
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और मंहगाई को लेकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही है। वहीं…
UP ATS

एटीएस का उन्नाव में छापा, एक व्यक्ति हिरासत में

Posted by - March 1, 2021 0
यूपी एटीएस ने उन्नाव के एक मकान में छापेमारी कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि उसके पास से आधा दर्जन से अधिक पासपोर्ट बरामद हुए हैं। हिरासत में लिया गया व्यक्ति किराये के घर में रह रहा है। उससे एटीएस मुख्यालय में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में देर रात तक कुछ और लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किये जाने की जानकारी मिली है। 15 साल बच्ची का हुआ अपरहण, तीन घंटे बाद बदमासो ने छोड़ा उन्नाव में एक व्यक्ति से कई पासपोर्ट बरामद होने के मामले में एटीएस के आईजी जीके गोस्वामी ने बताया कि एक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। ये बड़ा मामला हो सकता है। उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद कुछ कहना उचित होगा। एलपीजी गैस सिलेंडर फटने से लगी…
CM Vishnudev Sai

“सशक्त भारत” के निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है छत्तीसगढ़: सीएम साय

Posted by - November 21, 2024 0
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति व कला के बड़ी संख्या में…
CM Dhami

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भारत-नेपाल के बीच काली नदी पर मोटर पुल का शिलान्यास किया

Posted by - September 19, 2022 0
धारचूला। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने धारचूला क्षेत्र के मल्ला छारछुम में भारत-नेपाल राष्ट्र के बीच काली नदी…