Sensex falls

शेयर बाजार पर कोरोना की दूसरी लहर का कहर, सेंसेक्स 1448 अंक टूटा 

2416 0

मुंबई । बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह 9.15 बजे 890 अंकों की भारी गिरावट के साथ 47,940 पर खुला। सुबह 9.40 बजे के आसपास सेंसेक्स 1448 अंक टूटकर 47,384.64 तक पहुंच गया।

  • कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले सामने आए
  • इसकी चिंता से शेयर बाजार टूट गया

देश में कोरोना के रिकॉर्ड बढ़ते मामले सोमवार को शेयर बाजार के लिए कहर साबित हुए हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स सुबह 9.15 बजे 890 अंकों की भारी गिरावट के साथ 47,940 पर खुला। सुबह 9.40 बजे के आसपास सेंसेक्स 1448 अंक टूटकर 47,384.64 तक पहुंच गया।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 311 अंक टूटकर 14,306 पर खुला और थोड़ी ही देर में 419 अंक टूटकर 14,198.75 तक पहुंच गया।

Sensex Chart

सभी सेक्टर लाल निशान में

सभी सेक्टोरल सूचकांक लाल निशान में दिख रहे हैं। पीएसयू बैंक, Auto, मेटल, इन्फ्रा और एनर्जी इंडाइसेज में 2 से 5 फीसदी की गिरावट देखी गई। एनएसई में शुरुआती कारोबार में करीब 183 शेयरों में तेजी और 615 शेयरों में गिरावट देखी गई।

गौरतलब है कि देश में कोरोना की नई लहर घातक साबित हो रही है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 2 लाख 74 हजार के करीब नए केस सामने आए हैं। सरकार ने मेडिकल ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए उद्योगों को ऑक्सीजन  की आपूर्ति पर रोक लगा दी है।

मैक्रोटेक डेवपलर्स की फीकी लिस्टिंग 

शेयर बाजार में भारी गिरावट के दौर में आज मैक्रोटेक डेवलपर्स के आईपीओ की फीकी लिस्टिंग हुई है। एनएसई पर इसका शेयर इश्यू प्राइस से करीब 10 फीसदी कम 436 रुपये पर लिस्ट हुआ. इसका इश्यू प्राइस 486 रुपये था। यह कंपनी पहले लोढ़ा डेवलपर्स के नाम से जानी जाती थी।

शुक्रवार को हरे निशान में बंद हुआ था बाजार 

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों से जारी चिंता के बीच शेयर बाजार हफ्ते के अंति​म दिन हरे निशान में रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मजबूत संकेत मिले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह 132 अंकों की तेजी के साथ 48,935.74 पर खुला। सुबह 10.40 बजे तक सेंसेक्स 265 अंकों की उछाल के साथ 49,068.90 तक पहुंच गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 48,832.03 पर बंद हुआ था।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18 अंक की तेजी के साथ 14,599.60 पर खुला और सुबह 10.40 बजे तक बढ़ते हुए 14,689.85 तक पहुंच गया। कारोबार के अंत में निफ्टी 14,617.85 पर बंद हुआ था।

Related Post

cm dhami

सीएम धामी ने पर्वतीय जनपदों के लिए 320 मोटर साइकिलों को किया रवाना

Posted by - January 27, 2023 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड (Hero Motocorp Ltd) की…
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने सत्र 2020-21 के लिए नई दाखिला नीति का किया ऐलान

Posted by - December 12, 2019 0
लखनऊ। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ुंआं अपने मजबूत और आधुनिक अकादमिक मॉडल, रिर्सच, शैक्षिक प्रबंधों, अंतर्राष्ट्रीय और इंडस्ट्री गठजोड़, विद्यार्थियों की कैंपस…

कर्नाटक : आज सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं येदियुरप्पा, केंद्रीय मंत्री को मिल सकती है प्रदेश की कमान

Posted by - July 25, 2021 0
कर्नाटक में सीएम बीएस येदियुरप्पा रविवार को सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं, ऐसे में संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी…