कोरोना का खौफ

कोरोना का खौफ: बैंकों से 15 दिनों में हुई 53,000 करोड़ की निकासी

775 0

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया में तहलका मचा हुआ है। भारत में कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्या लगातार इजाफा हो रहा है। इसके मद्देनजर भारत में पीएम मोदी ने 14 अप्रैल तक 21 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन की घोषित किया है। बता दें कि इसलिए आपात स्थिति की आशंका में लोग बैंकों से भारी मात्रा में पैसों की निकासी कर रहे हैं।

16 महीने में नकदी निकासी का सबसे अधिक है आंकड़ा

13 मार्च को खत्म हुए पखवाड़े में जमाकर्ताओं ने बैंकों से 53,000 करोड़ रुपये की नकदी निकाली है। नकद निकासी का यह आंकड़ा पिछले 16 महीने में सबसे अधिक है। भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया कि जमाकर्ताओं द्वारा इतनी बड़ी निकासी सिर्फ त्योहारों या चुनाव में ही होती है। केंद्रीय बैंक ने बताया कि उसने पिछले 15 दिन में इतना कैश जारी किया है। 13 मार्च तक लोगों के पास कुल 23 लाख करोड़ रुपये की मुद्रा थी।

आपात स्थिति के चलते लोगों में सावधानी और डर का पहलू हावी

मामले में अर्थशास्त्रियों का कहना है कि भले ही डिजिटल लेन-देन बढ़ा है, लेकिन आपात स्थिति के चलते लोगों में सावधानी और डर का पहलू हावी है। एक्सिस बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री सौगत भट्टाचार्य ने कहा कि लोगों में इस बात की चिंता थी कि लॉकडाउन के दौरान वे बैंकों व एटीएम तक पहुंच पाएंगे या नहीं। इसलिए जरूरत के समय के लिए उन्होंने बैंकों से भारी मात्रा में निकासी की।

कृति खरबंदा बोली-मुझे आदित्य राय कपूर की फिल्म चॉइस और रोल है पसंद

बता दें कि कोरोना की वजह से बैंक लोगों को लेन-देन के लिए ऑनलाइन तरीके जैसे नेट बैंकिंग, यूपीआई, आदि अपनाने को कह रहे हैं। फ्लिपकार्ट जैसी दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियों ने डिलिवरी सर्विस सीमित कर दी है। इसलिए लोग ऑफलाइन खरीदारी कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें कैश की जरूरत पड़ रही है। लोग पहले जो किराना सामान और बाकि की जरूरत की चीजें ऑनलाइन खरीदते थे, वे अब लोकल दुकानदारों से खरीद रहे हैं।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने की अपील

रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को जमाकर्ताओं की चिंताएं दूर करते हुए कहा कि देश का बैंकिंग तंत्र पूरी तरह सुरक्षित और मजबूत है। शेयर बाजार में गिरावट से बैंकों के शेयरों में आई कमी का उनकी वित्तीय प्रणाली पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने जमाकर्ताओं से यह भी आग्रह किया कि वे घबराकर बैंकों से पैसे नहीं निकालें। सरकारी और निजी दोनों ही बैंकों में जमाकर्ताओं का पैसा पूरी तरह सुरक्षित है।

किंग खान शाहरुख खान के साथ फिर काम करेंगी आलिया भट्ट!

कोरोना संकट के बीच डिजिटल लेनदेन करें ग्राहक

गवर्नर ने कोरोना संकट के बीच ग्राहकों से अधिकतर डिजिटल लेनदेन अपनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना का संकट हमारे सामने है, लेकिन यह भी बीत जाएगा। हमें सावधानी बरतने की जरूरत है और सभी एहतियाती कदम उठाने हैं। मैं यह आपकी समझ पर छोड़ता हूं। साफ रहिए, सुरक्षित रहिए और डिजिटल अपनाइए।

Related Post

DM Savin Bansal

डीएम की तैयारी एडवांस स्टेज परः सायरन के पश्चात अब आधुनिक रेपिड कम्यूनिकेशन सिस्टम जल्द

Posted by - June 14, 2025 0
देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल (Savin Bansal) द्वारा आपदा एवं आपातकाल स्थिति से जनमानस की सुरक्षा एवं अलर्ट करने के लिए…
BJP CONDIDATE MAID KALITA MAJHI

तो BJP ने बनाया घरेलू सहायिका को उम्मीदवार, बोलीं- लंगड़े पैरों से चुनाव कैसे लड़ेंगी ममता दीदी

Posted by - March 22, 2021 0
औसग्राम (पूर्वी बर्धमान) । पश्चिम बंगाल के चुनाव में कुछ ही दिन का वक्त शेष रह गया है। सत्ताधारी TMC…