Corona Update

Corona Update : कोरोना से 77 लोगों की मौत, 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आए

718 0
नई दिल्ली । देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) से 77 और लोगों की मौत हो गई। देश भर में 15,388 नए मामले आए हैं । देश में कोराना संक्रमण के मामले अभी भी 15 हजार से ऊपर आ रहे हैं।
पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 15,388 नए मामले आए हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,12,44,786 हो गई है।
कोरोना (Corona) से पिछले 24 घंटे में 77 लोगों की जान चली गई जिससे अब तक की मौतों की संख्या 1,57,930 हो गई है।

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,87,462 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,08,99,394 है।

उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक भारत में कल तक कोरोना (Corona) वायरस के लिए कुल 22,27,16,796 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,48,525 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

Related Post

मानहानि का नोटिस

हंगामा करने वाले शिक्षक को खंड शिक्षा अधिकारी ने भेजी मानहानि की नोटिस

Posted by - February 4, 2020 0
गोण्डा। विकास खण्ड-झंझरी में कार्यरत रहे खंड शिक्षा अधिकारी जैनेन्द्र कुमार गुप्ता ने हंगामा करने वाले शिक्षक प्रवीण कुमार व…

जल्द पतंजलि का प्रचार करते दिखेंगे नामी-गिरामी क्रिकेटर और एक्टर-रामदेव ने लिया फैसला

Posted by - July 17, 2021 0
बाबा रामदेव ने 2006 में पतंजलि आयुर्वेद की स्थापना की थी, पतंजलि के उत्पादों का प्रचार रामदेव खुद ही करते…