रोल मॉडल

केरल की स्वास्थ्य मंत्री शैलजा की बेहतर रणनीति से हारा कोरोना, बना रोल मॉडल

982 0

नई दिल्ली। केरल देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाला पहला राज्य था। इसके बाद केरल ने जिस तरह इस पर नियंत्रण पाया है। उसके बाद वह अब देश के लिए एक रोल मॉडल बना गया है।

देश में पहला कोरोना संक्रमित मरीज 30 जनवरी को केरल में  था मिला 

बता दें कि यहां 30 जनवरी को पहला मरीज मिला था। केरल मॉडल की सफलता की मुख्य वजह हैं वहां की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा हैं। 63 वर्ष की शैलजा कभी प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका थीं, आज भी उन्हें लोग शैलजा टीचर के नाम से ही पुकारते हैं। उनकी लगन और संकल्प का ही परिणाम है कि जिस महामारी पर अमेरिका-ब्रिटेन जैसे देश काबू नहीं पा सके उस पर उन्होंने काफी हद तक नियंत्रण पा लिया है। 3.5 करोड़ की आबादी वाले केरल से कम मामले केवल उत्तराखंड, हिमाचल, गोवा और छत्तीसगढ़ में ही हैं।

भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 5609 नये मामले आये और 132 की मौत

24 जनवरी को कोविड-19 टास्क फोर्स का कर दिया था गठन

23 जनवरी को बैठक के बाद 24 जनवरी को कोविड-19 टास्क फोर्स का गठन किया। प्रदेश के सभी 14 जिला मुख्यालयों पर इस टास्क फोर्स का एक केंद्र बनाया। साथ ही सभी बड़े शहरों और कस्बों में विशेष कोविड-19 अस्पतालों को चिन्हित कर उन्हें जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए। सबसे महत्वपूर्ण कार्य था प्रदेश के चारों अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर विदेश से आने वाले यात्रियों के तापमान की जांच और उनकी निगरानी। जनवरी में वुहान से आने वाली उड़ान में पहला संदिग्ध यात्री मिला तो उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया। संदिग्ध यात्रियों को उनके घरों में क्वारंटीन किया गया। यही नहीं उन्होंने लोगों में भय दूर करने के लिए मलयाली भाषा में पर्चे छाप कर गांव-गांव बंटवाए।

शैलजा ने बताया कि निपाह व इबोला का अनुभव आया काम

शैलजा को यह सफलता यूं ही नहीं मिल गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 3 वर्षों में यह तीसरा संक्रमण है, जिससे वे जूझ रही हैं। इससे पहले 2018 में निपाह व फिर इबोला से लड़ने का उनका अनुभव इस लड़ाई में काम आया, लेकिन सबसे अधिक काम उनकी सजगता और सक्रियता आई । केरल में भले ही पहला मरीज 30 जनवरी को चिह्नित किया गया, लेकिन उस से दस दिन पहले शैलजा इंटरनेट पर चीन के वुहान में फैले संक्रमण को देखकर सजग हो गई थीं। उन्होंने वुहान में चल रही मेडिकल तैयारियों की पूरी जानकारी ली और उसी के अनुसार रणनीति बनाई।

Related Post

DM Savin Bansal

जिलाधिकारी के समस्याओं का तत्परता और समय से समाधान होने से आम जनता को मिल रही राहत

Posted by - August 28, 2025 0
देहरादून:  जिलाधिकारी सविन बसंल (DM Savin Bansal) के प्रयासों से देहरादून में आज कई योजनाएं धरातल पर उतर रही है…
Nitin Gadkari

नितिन गडकरी ने बुनियादी ढांचे के विकास के लिए ‘इनोवेशन बैंक’ का रखा प्रस्ताव

Posted by - June 18, 2022 0
नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन (Central road transport) और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बुनियादी ढांचे के विकास…