देश में घट रहे कोरोना केस, 24 घंटे में मिले 15,981 नए मामले

497 0

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या लगातार घट रही है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आ गई है।  देश में पिछले 24 घंटे में 15,981 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि शुक्रवार को 16,862 नए केस सामने आए थे। वहीं, बीते 24 घंटे में 166 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हुई। अब तक कुल 4,51,980 लोग वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।  इस बीच देश में एक्टिव केसों की संख्या भी घटकर दो लाख के आसपास रह गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी नए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान 17,861 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,33,99,961 लोग संक्रमण की चपेट में आकर स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में नए केसों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही। इससे एक्टिव केस घटकर 2,01,632 रह गए, जो कि पिछले 218 दिनों में सबसे कम हैं।

बता दें कि देश में लगातार 22 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 30 हजार से कम हैं और 111 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घट कर 2,01,63 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.60 प्रतिशत है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.07 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।

जानकारी के मुताबिक, देश में अभी तक कुल 58 करोड़ 98 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है, जिनमें से 9 लाख 23 हजार नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 97.23 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।

महाराष्ट्र में मिले 2,149 नए मामले

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,149 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 65,88,429 हो गई है। इसके अलावा 29 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,39,734 तक पहुंच गई है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,898 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 64,15,316 हो गई है।

कर्नाटक में 470 नए मरीज मिले

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 470 जबकि तेलंगाना में 104 नए मामले सामने आए। कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमण के 470 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 29,82,869 जबकि नौ रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 37,931 हो गई। विभाग ने बताया कि दिनभर में 368 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 29,35,238 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 9,671 है। केरल में शुक्रवार को जहां कोविड-19 से 67 मरीजों की मौत हो गई वहीं, जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटे में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 8,867 नए मामले आए, जिसके बाद केरल में महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 48,29,565 हो गई है। राज्य में कोविड-19 से अब तक 26,734 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्‍य में अभी भी 94,756 मरीज उपचाराधीन हैं।

Related Post

CM Vishnu Dev Sai

छत्तीसगढ़ में 15 प्रतिशत बिजली का उत्पादन रिन्यूएबल एनर्जी के स्त्रोतों से: मुख्यमंत्री साय

Posted by - September 16, 2024 0
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के गांधीनगर में चौथे ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स समिट एंड एक्सपो (री-इंवेस्ट-24)…

युवा हल्ला बोल ने बढ़ाया अपना कुनबा, अब जिला स्तर पर बनेगी इकाई, युवाओं के मुद्दों पर जोर

Posted by - August 15, 2021 0
देश आज 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, इस मौके पर युवा हल्ला बोल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम ने वीडियो…
Delegation of journalists met CM Dhami

सीएम धामी से मिला पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल, सुरक्षा-विज्ञापन के मुद्दों पर मिला आश्वासन

Posted by - June 2, 2023 0
देहरादून। पत्रकारों की सुरक्षा, पेंशन प्रकरण तथा विज्ञापन और पोर्टल के लिए नियमावली बनाने सहित कई मुद्दों पर नेशनल यूनियन…