झारखंड विधानसभा चुनाव

कांग्रेस सरकार एक के बाद एक करके कश्मीर के हालात बिगाड़ती गई, न खुद कुछ किया न करने दिया – पीएम

525 0

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन पीएम मोदी ने सिरसा के ऐलनाबाद हल्के के गांव मलेकां में एक जनसभा को संबोधित किया जिसमे उन्होंने सबसे पहले भारत माता का जयकारा लगाया। पंजाबी भाषा में जी आया नूं कहकर सभी का आभार किया। राम राम और नमस्कार कहकर अभिवादन किया।

ये भी पढ़ें :-9 लाख करोड़ रुपए मार्केट कैप वाली पहली भारतीय कंपनी बनी RIL, रचा इतिहास 

आपको बता दें उन्होंने आगे कहा पहले दिल्ली में सोई हुई कांग्रेस सरकार एक के बाद एक करके कश्मीर के हालात बिगाड़ती गई। आजादी के बाद शुरुआत के दिनों में पाकिस्तान की मदद से हमारा कुछ हिस्सा छीन लिया गया। उसके कुछ सालों के बाद योजनाबद्ध तरीके से, कश्मीर जिस परंपरा के लिए जाना जाता है

ये भी पढ़ें :-सप्ताह के आखिरी दिन लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, जानें आज का हाल 

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि 1947 में बंटवारे की रेखा खींचने के लिए कांग्रेसी जिम्मेदार थे। क्या उनको ये खयाल नहीं था कि सिर्फ चार किमी के फासले से भक्तों को गुरु से अलग नहीं किया जाना चाहिए। इसके बाद भी 70 सालों में क्या इस दूरी को मिटाने के प्रयास कांग्रेस को नहीं करने चाहिए थे?

Related Post