Twitter

ट्विटर पर लगा बधाइयों का तांता, सीएम योगी दिन भर टॉप ट्रेंडिंग में रहे शामिल

411 0

गोरखपुर/लखनऊ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत बड़ी संख्या में राजनीतिज्ञों व समाज के विविध क्षेत्रों के लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन पर बधाई (Congratulation) एवं शुभकामनाएं दीं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी रविवार पूरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देने का सिलसिला चलता रहा। ट्विटर (Twitter) पर सीएम योगी के जन्मदिन पर बधाई संदेश टॉप ट्रेंडिंग में शामिल रहा।

गोरखपुर प्रवास के दौरान राष्ट्रपति ने रविवार सुबह सर्किट हाउस में सीएम योगी को गुलाब का फूल भेंट कर उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इसे लेकर एक तस्वीर भी प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के ऊर्जस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की शुभकामनाएं। उनके समर्थ नेतृत्व में राज्य ने प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने जनता के लिए लोक आधारित शासन को सुनिश्चित किया है। जनसेवा के लिए उनके दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की प्रार्थना।’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर सीएम योगी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मोदी जी के मार्गदर्शन में आपने जिस प्रकार उत्तर प्रदेश को गुंडाराज से मुक्त कर विकासोन्मुख शासन दिया है उससे प्रदेश प्रगति के नए कीर्तिमान बना रहा है। आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों, ईश्वर से कामना करता हूं।

पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री का ग्राम पंचायतों को संबोधन

कई मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों, राज्य सरकार के मंत्रियों, भाजपा के शीर्ष पंक्ति व वरिष्ठ नेताओं, सांसदों, विधायकों के साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव आदि ने भी सीएम योगी के जन्मदिन पर बधाई दी। मुख्यमंत्री ने शुभकामनाओं के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री के बधाई संदेश के लिए हृदय से आभार जताते हुए सीएम योगी ने उनके ट्वीट पर जवाब लिखा कि लोक कल्याण के लिए आपकी प्रतिबद्धता मुझे जनसेवा हेतु प्रति क्षण प्रेरित करती है। कामना है कि आपका संवेदनशील मार्गदर्शन एवं ऊर्जावान नेतृत्व सतत प्राप्त होता रहे।

ड्राइवर का बेटा बना UPSC CDS 2 का टॉपर, ‘सैन्या धाम’ के लिए चुने गए हिमांशु

Related Post

अगर किसान खालिस्तानी तो दिल्ली में बैठी सरकार तालिबानी, बंदूक के दम पर कब्जा जमाया हुआ है- टिकैत

Posted by - August 28, 2021 0
किसान नेता राकेश टिकैत ने चंडीगढ़ में कहा कि किसान आंदोलन अब सिर्फ कृषि कानूनों के खिलाफ न रहकर देश…
AK Sharma

ए0के0शर्मा ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से प्रदेश की विद्युत व्यवस्था के बारे में की चर्चा

Posted by - June 13, 2022 0
लखनऊ: प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए0के0शर्मा (AK Sharma) ने मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अपने तीन दिवसीय अलीगढ़ मण्डल…
CM Yogi inaugurated Shri Cement Plant in Etah

सीएम बोले- कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की नीयत कभी सबके विकास की नहीं रही

Posted by - August 21, 2025 0
एटा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गुरुवार को कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर करारा वार करते हुए कहा कि…