स्किन में ग्लो लाता है ये ऑयल, ऐसे करे तैयार

148 0

सौंदर्य की दुनिया में टी ट्री ऑयल (Tea Tree Oil) से लेकर लैवेंडर ऑयल (Lavender Oil) एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इसेन्शियल ऑयल्स (Essentials Oils) का इस्तेमाल आज कल हर स्किन केयर रूटीन में शामिल किया जा रहा हैं। ऐसे में आपने कॉफी का इस्तेमाल क्लींजिंग, फेस पैक, या एक्सफोलिएट करने के लिए किया होगा लेकिन कॉफी बीन्स (Coffee Beans) से निकाला जाने वाला कॉफी ऑयल का इस्तेमाल शायद ही कभी किया होगा। आपको बता दे, कॉफी बीन्स (Coffee Beans) से निकाला जाने वाला कॉफी ऑयल अपने पोषक तत्वों की वजह से कई ब्यूटी प्रोडक्टस का हिस्सा बन रहा है। आज हम आपको बताएंगे कि अब घर पर कैसे कॉफी ऑयल (Coffee Oil) बना सकती है और इसके त्वचा पर इस्तेमाल करने के क्या-क्या फायदे होते हैं…

आंखों की सूजन कम करे

चेहरे पर सबसे खूबसूरत और आकर्षक आंखें होती हैं। शरीर के अन्य अंगों की तरह आंखों की देखभाल भी जरूरी है। ऐसे में आंखों की देखभाल करने और उसे सुदंर बनाने का तरीका भी कुछ खास होना चाहिए। ऐसे में प्राकृतिक कॉफी ऑयल (Coffee oil ) में मौजूद कैफीन सूजन पैदा करने वाले ऊतकों को शांत करने में मदद करता है। कैफीन त्वचा को शांत करने के लिए उत्तेजित करता है, अतिरिक्त नमी को कम करता है और आंखों को खूबसूरत दिखाता है।

सेल्युलाईट के लक्षणों को कम करता है

कॉफी ऑय़ल में विटामिन ई (Vitamin E) की मात्रा अधिक रहती है जिसकी वजह से त्वचा को शांत करने और सेल्युलाईट की उपस्थिति को कम करने में मदद मिलती है। आप एक अच्छा कॉफी बीन ऑयल स्क्रब या मॉइस्चराइज़र (Moisturiser) का इस्तेमाल कर सकते है। ऐसा करने से मांसपेशियों को मजबूती के साथ सेल्युलाईट (Cellulite) को कम करने में मदद मिलेगी।

फ़ाइन लाइंस और झुर्रियों को कम करे

कॉफी बीन ऑयल कैफीन (Caffeine) और आवश्यक फैटी एसिड पाया जाता है। जो इलास्टिन और प्राकृतिक कोलेजन (Collagen) के निर्माण करने में मदद करता है। यह युवा दिखने वाली, चिकनी त्वचा देगा और विशेष रूप से आंखों के आस पास की झुर्रियों को कम करने में भी मदद करता है।

मुंहासों को दूर करे

कॉफी ऑयल में काफी मात्रा में एंटी- इंफ्लेमेटरी (Anti-inflammatory) गुण पाए जाते है जो मुंहासों को कम करने और त्वचा से बैक्टीरिया मुक्त रखने में मदद करते है। साथ ही यह चेहरे से लालपन को भी कम करते है।

एजिंग के संकेतों से लड़ता है

कॉफी बीन ऑयल में एंटी-एजिंग लाभ शामिल हैं। इसके शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidants) गुण त्वचा को जवां दिखने में मदद करते हैं। ऐसे में आप रोज रात को चेहरे पर कॉफी ऑयल की मसाज करके सो सकती हैं।

घर पर ऐसे बनाए कॉफी ऑयल (Coffee oil)

– कॉफी बीन ऑयल बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में 4 बड़े चम्मच पिसी हुई कॉफी बीन्स डालें।
– इसमें 8 बड़े चम्मच शुद्ध जैतून के तेल (Olive Oil) या नारियल के तेल (Coconut Oil) मिलाएं।
– इसके बाद इसे धीमी आंच पर लगभग 30 मिनट तक बीच-बीच में हिलाते हुए गरम करें।
– इसके बाद एक मलमल के कपड़े की मदद से कॉफी ऑयल को छान लें।
– आप इसे स्टोर करके रख सकती हैं।
– इस तेल का इस्तेमाल आप मॉइस्चराइजर या बॉडी ऑयल (Body Oil) के रूप में कर सकते है।
– स्ट्रेच मार्क्स (Stretch Marks) और सेल्युलाइट के लिए इसी तेल से मालिश करें।

Related Post

Nitin Gadkari

ऩई दिल्ली: 15 साल पुरानी गाड़ियों पर ग्रीन टैक्स लगाने का प्रस्ताव, हटाए जाएंगे सभी टोल बूथ

Posted by - March 18, 2021 0
ऩई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पुरानी गाड़ियों पर ग्रीन टैक्स लगाने का प्रस्ताव दिया है। सरकार चाहती है कि लोग…
CM Yogi

पश्चिम बंगाल में योगी की हुंकार-दीदी, BJP का विरोध करते-करते भगवान राम का भी विरोध करने लगी हैं

Posted by - April 3, 2021 0
हावड़ा। पश्चिम बंगाल और असम में दो चरणों के मतदान के बाद अब अगले चरण के लिए चुनावी घमासान चरम…
Holika Dahan

भगवान विष्णु के प्रति प्रहलाद की अटूट भक्ति का गवाह है मथुरा के इस गांव की चमत्कारी होली

Posted by - March 8, 2020 0
मथुरा। देश के सभी राज्यों में अलग-अलग तरीके से होली का त्याहौर मनाया जाता हैं। देश का हर हिस्सा किसी न किसी…