सीएम बघेल का तंज, एयर इंडिया और सिंधिया दोनो बिकाऊ, इसलिए इन्हें मिली बिक्री की जिम्मेदारी

641 0

केंद्र सरकार द्वारा मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जारी चर्चा अभी भी जारी है, कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को उड्डयन मंत्रालय मिला है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा एयर इंडिया का लोगो महाराजा है और मोदी सरकार ने इसे बेचने की जिम्मेदारी सिंधिया जी को सौंपी है। उन्होंने आगे कहा- एयर इंडिया और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनो की बिकाऊ हैं, इसके पहले भी कांग्रेस के कई नेता ऐसा बयान दे चुके थे।

इसके पहले एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था जिन्हें सिंधिया जी के मंत्रिमंडल में शामिल होने से दिक्कत है उन्हें हम बरनॉल भेजते हैं। इसपर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा, हम नरोत्तम जी को ही बरनॉल की दो ट्यूब भेजेंगे क्योंकि उनके भीतर जलन अधिक है।

उन्होंने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया है। सीएम ने कहा कि आज देश कमरतोड़ महंगाई से जूझ रही है। बीजेपी को सरकार चलानी नहीं आती है। देश में जनता का जीना मुश्किल हो गया है। मोदी सरकार महंगाई में पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से विफल हो गई है।

कांग्रेस ज्वॉइन कर सकते हैं प्रशांत किशोर! राहुल-प्रियंका से मुलाकात के बाद लगने लगे कयास

गौरतलब है कि नागपुर रवाना होने से पहले भूपेश बघेल ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर भी बीजेपी पर हमला किया था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी कभी नसबंदी कार्यक्रम का विरोध कर रही थी। उस समय अगर बीजेपी विरोध नहीं करती तो आज देश में आबादी इतनी नहीं बढ़ती। सीएम ने कहा कि कानून से ज्यादा इस देश में जनजागरण अभियान चलाने की जरूरत है।

 

Related Post

Maha Kumbh 2025

महाकुंभ में यूपी जल निगम नगरीय, प्रयागराज बार्क की मदद से करेगा 3 अस्थाई एसटीपी का निर्माण

Posted by - November 15, 2024 0
प्रयागराज। सीएम योगी के स्वच्छ एवं स्वस्थ महाकुंभ (Maha Kumbh) के ध्येय को सफल बनाने की दिशा में यूपी जल…

ई-कैबिनेट के ज़रिये ‘मिनिमम गवर्नमेण्ट, मैक्सिमम गवर्नेन्स’ 

Posted by - February 3, 2021 0
उत्तर प्रदेश सरकार का बजट सत्र शुरू होने से पहले योगी मंत्रिमंडल को ई कैबिनेट का प्रशिक्षण दिया गया। मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास…