cm yogi

लखनऊ: अमृत महोत्सव के लिए काकोरी पहुंचे CM योगी

944 0

लखनऊ। काकोरी के बाज नगर स्थित शहीद स्मारक पर आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए सीएम योगी  (CM Yogi) काकोरी पहुंच चुके हैं। सीएम योगी (CM Yogi) यहां पर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाया जा रहा है।  काकोरी के बाज नगर में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

पीएम मोदी के निर्देशानुसार स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े चार स्थलों काकोरी (लखऊ), शहीद स्मारक (मेरठ), शहीद स्मारक (बलिया) और झांसी का किला/पं. दीनदयाल सभागार (झांसी) में स्मरण उत्सव के रूप में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।

कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए सुबह 10 बजे सीएम योगी काकोरी पहुंचे। मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद सीएम योगी कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। स्मारक जाने वाली सड़क व नालियों की साफ-सफाई, स्मारक में लगी लाइटों और शहीद मंदिर को दुरुस्त कर बाज नगर को दुल्हन की तरह चमका दिया गया है।

सीएम योगी (CM Yogi) के आगमन के बाद 75 साइकिल सवार वॉलेंटियर्स 7,500 मीटर स्वतंत्रता रैली के शहीद स्मारक पहुंचे। सभी साइकिलों में स्वतंत्रता आंदोलन के लोकप्रिय नारों के प्ले कार्ड लगाए गए थे।

Related Post

Bulk Drug Park

1472 एकड़ भूमि पर बल्क ड्रग पार्क का होगा निर्माण,फेज-1 की विकास प्रकिया शुरू

Posted by - December 22, 2023 0
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की आर्थिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर रही योगी सरकार (Yogi Government) ने प्रदेश में औद्योगिक…