CM Yogi launched 'Pahal' portal

कांवड़ियों को न हो कोई समस्या, सुरक्षा और सुविधा का रखा जाए पूरा ध्यान : योगी आदित्यनाथ

51 0

लखनऊ/गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) एकदिवसीय दौरे पर गुरुवार को गाजियाबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने इंदिरापुरम स्थित कैलास मानसरोवर भवन में जिले के जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य, शिक्षा, लोक निर्माण, विद्युत, पंचायती राज और नमामि गंगे जैसे 20 से अधिक विभागों की परियोजनाओं पर चर्चा हुई। इसके अलावा, आगामी कांवड़ यात्रा की तैयारियों और हिन्डन नदी पुनर्जीवित योजना को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए।

विभागीय समीक्षा में विकास परियोजनाओं पर जोर

मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने स्वास्थ्य, बेसिक और माध्यमिक शिक्षा, लोक निर्माण, विद्युत, वैकल्पिक ऊर्जा, पंचायती राज, पशुधन, उद्यान, कृषि, नमामि गंगे, ग्राम्य विकास, महिला एवं बाल विकास, डुडा, श्रम, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, सिंचाई, वन, राजस्व और नियोजन विभागों की समीक्षा की। उन्होंने परियोजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। सीएम ने अधिकारियों से जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने की अपेक्षा की। विशेष रूप से, ग्रामीण जलापूर्ति और पेंशन योजनाओं की प्रगति पर गहन चर्चा हुई।

कांवड़ यात्रा की तैयारियों पर सीएम (CM Yogi) ने दिये विशेष निर्देश

बैठक में कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने मुरादनगर से टीला मोड़, कादराबाद बार्डर से गाजियाबाद-दिल्ली बार्डर, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और एनएच-24 व एनएच-9 पर विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने वॉच टावर, कांवड़ शिविर, सड़क मरम्मत, मार्ग प्रकाश, सीसीटीवी, शौचालय, स्वच्छ पेयजल, और चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा, डिवाइडर कट पर बैरिकेडिंग, खाद्य पदार्थों की दुकानों पर रेट लिस्ट प्रदर्शन, मांस-मदिरा की दुकानों को बंद करने और विद्युत पोलों पर 5 फुट ऊंचाई तक इंसुलेटेड प्लास्टिक शीट लगाने के निर्देश दिए गए।

कांवड़ यात्रा के लिए व्यापक इंतजामों पर मुख्यमंत्री (CM Yogi) का जोर

मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने कांवड़ यात्रा को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए अतिरिक्त व्यवस्थाओं पर जोर दिया। उन्होंने महत्वपूर्ण स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम, मानव रहित रेलवे फाटकों पर प्रबंधन, सामुदायिक शौचालयों और पेट्रोल पंपों पर सफाई, खाद्य सामग्री की नियमित जांच और महिला-पुरुष शौचालयों की पृथक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। कांवड़ शिविरों में डस्टबीन, स्वच्छता मित्रों की तैनाती, अग्निशमन यंत्र, बालू, और पानी की व्यवस्था के साथ-साथ प्लास्टिक मुक्त और ईको-फ्रेंडली कप, गिलास और प्लेट के उपयोग को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। सीएम ने यात्रा को शांतिपूर्ण और भव्य बनाने के लिए प्रशासन को हर स्तर पर तैयार रहने को कहा।

हिन्डन नदी पुनर्जनन और प्रदूषण नियंत्रण के लिए दिये निर्देश

मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने हिन्डन नदी को पुनर्जनन की योजना पर भी चर्चा की और इसके जल की गुणवत्ता में सुधार के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी ली। औद्योगिक प्रदूषण की रोकथाम के लिए किए गए उपायों की समीक्षा की गई। सीएम ने नदी के संरक्षण और स्वच्छता के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए, ताकि स्थानीय समुदाय को स्वच्छ जल उपलब्ध हो सके। उन्होंने नमामि गंगे परियोजना के तहत हिन्डन नदी के पुनर्जनन को प्राथमिकता देने की बात कही।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर गाजियाबाद के कैलाश मानसरोवर भवन, पूर्वांचल भवन, उत्तरांचल भवन आदि का उपयोग आम जनता के लिए देने का प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर मंडलायुक्त, जिलाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने ‘पहल’ पोर्टल का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गुरुवार को गाजियाबाद के इंदिरापुरम में कैलाश मानसरोवर भवन में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के ‘पहल’ पोर्टल का शुभारंभ किया। यह पोर्टल 1.40 लाख से ज्यादा लोगों के लिए एक आसान डिजिटल सुविधा है, जिससे संपत्ति का भुगतान, कागजात डाउनलोड, किस्तों का हिसाब, रजिस्ट्री बुकिंग और नाम बदलने जैसे काम घर बैठे एक क्लिक पर हो जाते हैं।

इससे अब तक 161.22 करोड़ रुपये का राजस्व मिला और 83 मामलों में बदलाव मंजूर हुए। पहले ये काम हाथ से होते थे, जिनमें समय लगता था और गलतियां होती थीं। ‘पहल’ पोर्टल ने इन्हें तेज, पारदर्शी और आसान बना दिया, जिससे लोगों को दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के नेतृत्व में यह पोर्टल के बारे में मुख्यमंत्री को विस्तार से बताया गया।

Related Post

Those who commit sins against Sambhal will be punished: CM Yogi

सनातन धर्म के पवित्र स्थलों को अपवित्र करने वालों को चुकानी पड़ेगी कीमत : मुख्यमंत्री

Posted by - August 7, 2025 0
संभल। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गुरुवार को संभल जिले के बहजोई में ₹659 करोड़ की 222 विकास परियोजनाओं…
राज ठाकरे के बेटे की राजनीति में एंट्री

राज ठाकरे के बेटे की राजनीति में एंट्री के साथ बदला एमएनएस का झंडा और नारा

Posted by - January 23, 2020 0
मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने गुरुवार को मुंबई में पार्टी के पहले महाधिवेशन पर नया भगवा…