cm yogi

सपा सरकार में एक बूंद जल के लिए तरस रहे थे लोग: सीएम योगी

265 0

लखनऊ। बुंदेलखंड के लोगों को सपा सरकार बूंद-बूंद जल के लिए तरसा रही थी लेकिन आज हमारा बुंदेलखंड ’हर घर जल’ योजना (Har Ghar Jal Yojna) से आच्छादित हो रहा है। बिना किसी भेदभाव के हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंच रहा है। ये बातें शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने विधान सभा में बजट सत्र के छठें दिन कही।

विपक्ष पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने कहा कि बुंदेलखंड में खेतों के लिए और पीने के लिए शुद्ध जल उपलब्ध नहीं हो पाता था। 2015-2016 में जब राज्य सरकार ध्यान नहीं दे पाती थी तब भारत सरकार ने ट्रेन भेजी। उसके माध्यम से बड़े-बड़े टैंकर उपलब्ध कराये, पर सपा सरकार ने पानी लेने से इनकार कर दिया था।

मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने समाजवादी पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बुंदेलखंड के लोगों को सपा सरकार ने एक बूंद जल के लिए तरसा दिया था। पर, हमारी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के हर घर तक नल से जल पहुंचाने का काम किया।

सीएम योगी ने सदन में गिनाईं सरकार की योजनाओं की उपलब्धियां

उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में अब तक 82 से 85 लाख परिवारों को हर घर नल का कनेक्शन उपलब्ध कराया जा चुका है। उन्होंने ये भी कहा कि इस बार के बजट में भी भारी भरकम राशि उपलब्ध करायी गयी है।

Related Post

Swachh Bharat Mission

स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) द्वारा ’स्ट्रेटेजिक वर्कशॉप एवं प्रदर्शनी’ का आयोजन

Posted by - November 4, 2022 0
लखनऊ। स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) उत्तर प्रदेश द्वारा राजधानी में शुक्रवार को एक द‍िवसीय ’स्ट्रेटेजिक वर्कशॉप एवं प्रदर्शनी’ का…