CM Yogi

जब सदन में CM योगी ने कहा- गर्मी दिखाने की जरूरत नहीं है !

830 0

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में सदन की कार्यवाही के दौरान पक्ष-विपक्ष में आज जबरदस्त वार-पलटवार हुआ। सदन में जैसे ही सीएम योगी (CM Yogi) बोलना शुरू किए सपा सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। एक तरफ सीएम योगी(CM Yogi) ने पार्टी और सरकार के कार्यों को रखा। वहीं विपक्ष ने योगी सरकार पर किसान और लोगों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।

UP Budget Session: पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर सपा-कांग्रेस का सदन से वॉकआउट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि आज किसान आंदोलन को लेकर राजनीति हो रही है, कौन नहीं जानता है कि किसानों के नाम पर राजनीति हो रही है। नरेंद्र मोदी सरकार के नेतृत्व में किसानों का हित हुआ है और आगे भी किसानों का हित होगा। कहीं कोई नुकसान नहीं होने वाला है। इस पर सपा, बसपा, कांग्रेस के विधान परिषद सदस्यों ने उन्हें रोकते हुए किसानों को प्रताड़ित करने की बात कही जिस पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुनिए बैठ जाइए पहले पूरी बात सुन लीजिए। सीएम ने आगे कहा कि अपने घर की खीझ को यहां मत निकालिए।

‘जैसी भाषा समझते हैं उसी में समझाते हैं, वही डोज देता हूं’

सीएम (CM Yogi) ने कहा कि आप किस प्रकार की भाषा समझते हैं, उसको मैं जानता हूं, और उसी के अनुरूप समय-समय पर डोज देता हूं। उन्होंने कहा कि चिंता मत कीजिए आप जो भाषा समझते हैं, उसी भाषा में आप को समझाने का काम किया जाएगा।

सीएम  (CM Yogi)के इस प्रकार के बयान पर समाजवादी पार्टी व अन्य विपक्षी सदस्यों ने कहा कि यह मुख्यमंत्री किस प्रकार से डोज देने और समझाने की बात करते हैं।यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है और न बर्दाश्त करने योग्य है। इस पर सदन में हंगामा भी हुआ। सीएम ने आगे कहा कि यह सदन है, आप पहले सदन के शिष्टाचार को सीखिए और तब बात करिए. बात करने की एक आदत डालनी चाहिए, इसको ठीक से देखना चाहिए।

‘सदन में गर्मी दिखाने की जरूरत नहीं है’

सीएम योगी (CM Yogi) ने आगे कहा कि यहां गर्मी दिखाने की आवश्यकता नहीं है, यहां गर्मी मत दिखाइए। यह सदन है, सदन की गरिमा और मर्यादा के अनुरूप आचरण दिखाइए और मर्यादा का पालन करना सीखिए। सामान्य शिष्टाचार को भी आप विपक्षी सदस्यों को सीखना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने आगे कहा कि आप लोग किस भाषा को समझते हैं, मैं ठीक तरीके से जानता हूं और जो जिस भाषा को समझेगा उसे उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा, सुनने की आदत डालनी चाहिए। अगर आप बोलते हैं तो सुनने की भी आदत डालिए।

सभापति ने कराया विपक्षी सदस्यों को शांत

सभापति ने समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य नरेश उत्तम पटेल अरुण पाठक आनंद भदौरिया सहित अन्य सदस्यों को अपनी सीट पर बैठने की बार-बार हिदायत भी दी। उन्होंने कहा कि बीच में बोलना ठीक नहीं है, उनका यह अच्छा आचरण नहीं है। इस पर सपा विधान परिषद सदस्यों ने कहा कि हम सुनना चाहते हैं, लेकिन गलत भाषा और अमर्यादित भाषा को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा उन्हें मत समझाइए और न ही उत्तेजना दिखाइए। उत्तेजना दिखाने की आवश्यकता नहीं है, शांतिपूर्ण तरीके से सुन लीजिए। जब आपकी बारी आएगी तब जरुर बोलिएगा। किसे बोलना है यह सभापति को तय करना है, आपकी बारी आएगी तो आप जरुर बोलिएगा लेकिन शांतिपूर्वक पहले दूसरे की बात सुनने की आदत जरूर डालिए।

‘मौका आने पर बोलिए बीच-बीच में बोलना ठीक नहीं’

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी नरेश उत्तम पटेल से कहा कि आपका नाम तो उत्तम है, लेकिन आचरण उत्तम नहीं है। ऐसे में आपको सदन के अंदर तो कम से कम उत्तम आचरण दिखाना चाहिए। सपा सदस्यों ने कहा कि आप योगी हैं, इस प्रकार की भाषा का प्रयोग करते हैं तो उन्होंने कहा कि मैं बार-बार कहता हूं कि एक दूसरे की बात सुनिए और जब मौका आए तब अपनी बात रखें।

सपा सदस्यों ने सीएम (CM Yogi) को रोकते हुए कहा कि 2022 में उनकी सरकार बनेगी तब वो बताएंगे कि सरकार कैसे चलती है। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपना मत देखिए। 2022 में फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। आप लोग बस इसी प्रकार सपने देखते रहिए। मुख्यमंत्री ने तमाम विकास कार्यों और किसानों के हित में किए गए काम का, प्रदेश में इंडस्ट्री के क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में किए गए कामकाज का विस्तार से वर्णन भी किया।

Related Post

modi with Arvind Kejrival (File Photo)

प्रधानमंत्री जी, दिल्ली का CM होने के बाद भी मैं असहाय- अरविंद केजरीवाल

Posted by - April 23, 2021 0
नई दिल्ली।  कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच शुक्रवार को पीएम मोदी (PM Modi) ने 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों…
Tube Well

1750 राजकीय नलकूपों का पुनर्निर्माण कर बनाया जाएगा ईको फ्रैंडली, ढाई लाख कृषक परिवारों को सीधा लाभ

Posted by - May 27, 2025 0
लखनऊ : योगी सरकार (Yogi Government) किसानों की आय बढ़ाने और कृषि क्षेत्र में तकनीकी सशक्तिकरण की दिशा में लगातार…
CM Yogi met Sikkim Governor Laxman Acharya

सीएम योगी की सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य से शिष्टाचार भेंट

Posted by - April 15, 2023 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शनिवार को सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य (Laxman Acharya) से…