CM Yogi

सीएम योगी ने बुंदेलखंड के पर्यटन के विकास पर आधारित काॅफी टेबल बुक का किया विमोचन

367 0

लखनऊ/झांसी। बुंदेलखंड कभी देश और प्रदेश में सूखा, बदहाली, अराजकता और प्राकृतिक संसाधनों पर लूट खसोट के लिए जाना जाता था। प्राकृतिक सौंदर्य और संसाधनों से समृद्ध होने के बाद भी कुछ निजी स्वार्थी तत्वों द्धारा यहां की तस्वीर को देश में बहुत खराब तरीके से प्रस्तुत किया जाता था। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम बनने के बाद सबसे पहले बुंदेलखंड से दौरा करने को कहा था।

उसके बाद से बुंदेलखंड विकास की नई ऊचाइयाें को छूता हुआ दिखाई पड़ रहा है। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गुरुवार को रानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज झांसी में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने 328 करोड़ रुपये की लगात से तैयार होने वाली 102 विकास परियोजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास बटन दबाकर किया। कार्यक्रम में सीएम ने पर्यटन के विकास पर आधारित कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया।

बुंदेलखंड की सबसे बड़ी समस्या शुद्ध पेयजल आपूर्ति पुरानी बात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  ने कहा कि अपने पहले दौरे के दौरान जिस बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की घोषणा की थी, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साल पहले राष्ट्र को समर्पित किया। इसके शुरू होने से चित्रकूट से दिल्ली की दूरी महज 5 घंटे में तय हो रही है। यह वही बुंदेलखंड था जहां आवागमन काफी कठिन था, आज दूरी घट चुकी है। आवागमन आसान हो चुका है। पहले बुंदेलखंड पानी के लिए तरसता था, ऐसा नहीं है कि यहां पानी की मात्रा में कमी है, यहां पानी प्राप्त मात्रा में था।

CM Yogi

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में जल जीवन मिशन के तहत आज हम बुंदेलखंड के हर गांव और हर घर तक शुद्ध आरओ पेयजल पहुंचाने के नजदीक पहुंच चुके हैं। जल्द ही बुंदेलखंड के हर घर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। इससे यहां के लोगों की आधी से ज्यादा बीमारी का समाधान होगा। सीएम ने कहा कि शुद्ध पेयजल की आपूर्ति का मतलब व्यक्ति को जीने के लिए ईज ऑफ लिविंग के लक्ष्य को और आसान बना देता है क्योंकि तमाम बीमारियों की वजह दूषित पेयजल है। शुद्ध पेयजल से दवा का खर्च बचेगा, इसके साथ ही अब बहन बेटियों को पानी लाने के लिए 10 किलोमीटर पैदल नहीं जाना होगा। आज बुंदेलखंड की बड़ी समस्या का समाधान हुआ है। बुंदेलखंड में शुद्ध पेयजल की समस्या अब पुरानी बात हो गई है।

आज बुंदेलखंड डकैती से मुक्त है 

सीएम योगी (CM Yogi)  ने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर की दो महत्वपूर्ण यूनिट झांसी और चित्रकूट में बन रही हैं। बुंदेलखंड में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। आज बुंदेलखंड की कनेक्टिविटी काफी बेहतर हुई है। इससे भी आगे बढ़कर बुंदेलखंड के युवाओं को नौकरी और रोजगार मिल रहा है। बुंदेलखंड डकैती से मुक्त हुआ है। यहां पर माफियाओं और अपराधियों का बोलबाला समाप्त हुआ है। ये माफिया पहले गरीबों की संपत्ति पर कब्जा करने के साथ व्यापारियों की संपत्तियां हड़प लेते थे। सत्ता की धमक दिखाकर प्रशासन को दरकिनार कर राह चलते हुए लोगों का जीना हराम करते हुए यहां के संसाधनों की लूट खसोट करते थे।

CM Yogi

आज सरकार ने ब्याज सहित इसकी वसूली शुरू कर दी है। माफिया कहीं भी छिपा है उसे ढूंढकर पुलिस उसका इलाज कर रही है। अगर अब तक अवैध तरीके से सरकारी संसाधनों को लूटने, गरीब और व्यापारी की संपत्ति पर कब्जा करने वाले अपराधियों की जमीन पर कब्जा खाली नहीं हुआ है तो ब्याज सहित उसे खाली कराने की तैयारी चल रही है। वर्ष 2017 के पहले ये माफिया गरीबों और व्यापारियों के लिए संकट बने हुए थे। सत्ता की धमक दिखा करके प्रशासन और पुलिस को भी प्रताड़ित करते थे। आज वही पुलिस इन माफियाओं के काल बन चुकी है। अब इनकी संपत्ति पर गरीबों के लिए आवास बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही इससे विकास को आगे बढ़ाया जाएगा।

CM Yogi

बुंदेलखंड पर्यटन और निवेश का बन सकता है हब

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि बुंदेलखंड पर्यटन और निवेश का स्थान बन सकता है। जिलाधिकारी झांसी द्वारा लिखी गई पर्यटन विकास की काफी टेबल का विमाेचन किया गया है, जो यह बता रही है कि बुंदेलखंड में अपूर्व विकास होगा। महारानी लक्ष्मी बाई ने देश की आजादी के लिए खुद को बलिदान किया था इसे कोई नहीं भूल सकता। उनका शौर्य और पराक्रम लोगों को 1857 की याद दिलाता है। सीएम योगी ने कहा कि बुंदेलखंड पहले बदहाल था, लेकिन मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि बुंदेलखंड बदहाल नहीं होगा। सरकार बिना भेदभाव हर तबके के लोगों को आवास, पानी, शौचालय उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है। वहीं रसोई गैस और बिजली कनेक्शन आदि सुविधाएं युद्धस्तर पर चल रही हैं।

CM Yogi

प्रदेश में युवतियों से छेड़छाड़ न हो और व्यापारी के साथ कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। सुरक्षा का माहौल देना भाजपा सरकार का काम है। प्रदेश में सुरक्षा का आज बेहतरीन माहौल है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री की योजनाओं को धरातल पर लाना ही हमारी सरकार की प्राथमिकता है। मन की बात से प्रधानमंत्री झांसी की बेटी की सराहना करते हैं, जिसने एक ही छत के नीचे स्ट्रॉबेरी का उत्पादन किया।

CM Yogi

लखनऊ में फरवरी 2023 में ग्लोबल इंवेस्टर समिट होगा, जिसमें प्रदेश में व्यापक रूप से निवेश करने पर चर्चा होगी। इसमें कई बड़ी संस्थाएं और कई उद्योग शामिल होंगे। इससे व्यापारी, उद्यमी और आम आदमी सरकार की आने वाली योजनाओं में रुचि लेना शुरू कर देगा। वहीं नगर निगम की खराब तस्वीर को स्मार्ट सिटी ने बदलने का काम किया है। सीएम ने मंच से जनता से भाजपा को नगर निगम, निकाय चुनाव में जीत का आशीर्वाद देने की अपील की।

Related Post

Sanjay Raout

महाराष्ट्र : सामना में लेख पर घिरे संजय राउत को अजित पवार और नवाब मलिक ने दी नसीहत

Posted by - March 28, 2021 0
मुंबई। शिवसेना के मुखपत्र सामना में निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे और गृह मंत्री अनिल देशमुख के संबंध के बारे…

सीएम योगी ने 1500 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की सौंपी चाभी

Posted by - November 21, 2021 0
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने रविवार को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लाभार्थियों को गोरखपुर के मानबेला में…
हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव

यूपी: हमीरपुर विधानसभा का उपचुनाव बीजेपी की झोली में, युवराज के सिर सजा ताज

Posted by - September 27, 2019 0
लखनऊ। हमीरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के युवराज सिंह विजयी घोषित किए गए हैं। उन्होंने बसपा के नौशाद अली, सपा…