रायपुर। रंगों के त्यौहार होली के उपलक्ष्य पर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Dev Sai) ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शुक्रवार को एक वीडियो लांच किया।
उन्होंने (CM Vishnu Dev Sai) लिखा कि पूरा होवत हे गारंटी हर बार, आगे-आगे खुशहाली के होली तिहार, जम्मो प्रदेशवासी ला होली के अब्बड़ अकन बधई अउ सुभकामना। उक्त वीडियो में भाजपा शासन द्वारा चुनाव पूर्व अपने संकल्प पत्र मोदी की गारंटी में किये गए महत्वपूर्ण वादों को पूरा होने की बात बताई गई है।
डबल इंजन की सरकार करेगी तेजी से विकास: विष्णुदेव साय
उल्लेखनीय हो कि मुख्यमंत्री साय (CM Vishnu Dev Sai) द्वारा देश और प्रदेश के सांस्कृतिक पर्वों का विशेष संज्ञान लेते हुए उन्हें प्रोत्साहन देकर भव्यता के साथ उनका आयोजन किया जा रहा है।