TIRATH SINGH RAWAT

उत्तराखंड: सेवाओं में काम करने वाली महिलाओं के लिए बना ‘शिकायत निवारण समिति’

901 0
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा की ओर एक और बड़ा कदम उठाया है। सीएम तीरथ (CM Tirath) ने महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए राज्य स्तरीय शिकायत निवारण समिति का गठन किया है। इसमें सरकारी सेवाओं में काम करने वाली महिला अधिकारी और कर्मचारी इस समिति के सामने अपनी शिकायतें दर्ज करा सकती हैं।

प्रदेश की भाजपा सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम बढ़ाया है।  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (CM Tirath)  ने महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए “राज्य स्तरीय शिकायत निवारण समिति” का गठन किया है जिसमें सरकारी सेवाओं में काम करने वाली महिला अधिकारी और कर्मचारी इस समिति के सामने अपनी शिकायतें दर्ज करा सकती हैं। इसके लिए विधिवत आदेश भी जारी कर दिया गया है। सचिव हरीश चंद्र सेमवाल की ओर से जारी किए गए आदेश में राज्याधीन सेवाओं में काम करने वाली महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।

dehradun

महिलाओं की सुरक्षा की ओर तीरथ सरकार का कदम

इस राज्य स्तरीय शिकायत निवारण समिति में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को अध्यक्ष बनाया गया है। 7 सदस्यीय कमेटी में निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास को सदस्य सचिव के रूप में नामित किया गया है।  कमेटी के सदस्यों में प्रमुख सचिव न्याय विभाग, सचिव राधिका झा, अपर सचिव झरना कमठान, निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा नामित अपर पुलिस महानिदेशक से अन्यून अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता अदिति पी कौर को शामिल किया गया है।

बता दें कि राज्याधीन सेवाओं में काम करने वाली महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न समेत अन्य प्रकार के उत्पीड़न के मामले पहले सामने आ चुके हैं जिसे देखते हुए इन मामलों के निस्तारण को लेकर राज्य स्तरीय शिकायत निवारण समिति का गठन किया गया है। समिति द्वारा शिकायतों की सुनवाई के संबंध में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया का निर्धारण स्वयं किया जाएगा

समिति द्वारा उसके समकक्ष प्रस्तुत प्रत्येक मामलों में अपनी संस्तुति शासन के संबंधित विभाग को दी जाएगी। इसके साथ ही इस समिति के गठन का मुख्य वजह ये है कि राज्याधीन सेवाओं में काम करने वाली महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यस्थल को यौन उत्पीड़न या फिर अन्य प्रकार के उत्पीड़न से मुक्त रखा जाए ।

Related Post

Suspended

रिखणीखाल करंट हादसे में अवर अभियंता, उपखण्ड अधिकारी और अधिशासी अभियंता सस्पेंड

Posted by - June 19, 2025 0
पौड़ी जनपद के रिखणीखाल ब्लॉक स्थित वड्डाखाल क्षेत्र में बिजली की लाइन पर कार्य करते समय संविदा लाइनमैन की करंट…
Badrinath Dham

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट, पंद्रह क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर

Posted by - May 12, 2024 0
बदरीनाथ। ग्रीष्मकलीन दर्शन के लिए बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट शुभ मुहूर्त रविवार सुबह 6 बजे पूरे विधि-विधान एवं…
PM Modi

‘मोदी मौज करने के लिए नहीं, मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है’, रुद्रपुर की सभा में बोले पीएम मोदी

Posted by - April 2, 2024 0
रुद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को उत्तराखंड के रुद्रपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी…
CM Dhami

जलापूर्ति की कार्य योजना आगामी 30 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बनाई जाए: मुख्यमंत्री

Posted by - April 3, 2025 0
देहरादून। आगामी 30 साल की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए राज्य में जलापूर्ति के लिए कार्ययोजना बनाई जाए। वर्षा…