CM Pushkar

सीएम पुष्कर ने विभिन्न विकास कार्यों और प्रशासकीय कार्यों को दी वित्तीय मंजूरी

453 0

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar) ने बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों के लिए प्रशासकीय एवं वित्तीय तथा अध्ययनरत सामान्य एवं पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं को पुस्तक देने के लिए राशि की स्वीकृति दी है।

मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र थराली के अन्तर्गत ग्वालदम-बैजनाथ मोटर मार्ग के ताल से बीनातोली तक 03 किमी मोटर मार्ग का पीसी से निर्माण के लिए 58.89 लाख, जनपद उत्तरकाशी के नगर पंचायत पुरोला में पार्किंग के निर्माण के लिए एक करोड़, विधानसभा क्षेत्र सहसपुर में ग्राम पंचायत नौगांव बाती बस्ती के आंतरिक मार्ग व पीपल चौक से डीबीआईटी तक इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा निर्माण के लिए 82.44 लाख, विधानसभा क्षेत्र यमुनोत्री में सिलक्यारा से मंजगांव तक मोटर मार्ग का नवनिर्माण के लिए 1 करोड़ 5 लाख, विधानसभा क्षेत्र यमुनोत्री के अन्तर्गत विभिन्न 3 निर्माण कार्यों के लिए 1 करोड़ 6 लाख रुपये, विधानसभा क्षेत्र ज्वालापुर के अन्तर्गत विभिन्न 11 निर्माण कार्यों के लिए 7 करोड़ 27 लाख रुपये, विधानसभा क्षेत्र खानपुर के अन्तर्गत हस्तमौली से सोलानी नदी घाट पर आरसीसी/प्रीस्ट्रेस (डबल लेन) मोटर सेतु एवं पहुंच मार्ग के निर्माण के लिए 44.82 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय मंजूरी दी है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र पुरोला में बिजोरी भौंती मोटर मार्ग के निर्माण के लिए 1 करोड़ 10 लाख, विधानसभा क्षेत्र खटीमा के अन्तर्गत डिवाइडर, स्ट्रीट लाइट एवं फुटपाथ का निर्माण कार्य, खटीमा-मझौला राज्य मार्ग में एक किमी में चौड़ीकरण एवं पेव्ड सोल्डर तथा खटीमा मेलाघाट मार्ग में पेव्ड सोल्डर निर्माण व सौन्दर्यीकरण के लिए 1 करोड़ 78 लाख, विधानसभा क्षेत्र खटीमा के अन्तर्गत विभिन्न 3 निर्माण कार्यों के लिए 1 करोड़ 3 लाख रुपये, विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट के अन्तर्गत नौलाकोट से बगड़गांव की ओर गगास नदी पर पैदल सेतु के नवनिर्माण के लिए 3.87 लाख, विधानसभा क्षेत्र सहसपुर में आंतरिक मार्ग एवं नाली निर्माण के लिए 1 करोड़ 29 लाख रुपये की स्वीकृति दी है।

विधानसभा क्षेत्र भीमताल के अन्तर्गत काठगोदाम-हैड़ाखान-साननी बैण्ड-सिमलिया मोटर मार्ग में वैकल्पिक मार्ग का पुनर्निर्माण एवं सुधार कार्य के लिए 1 करोड़ 70 लाख रुपये, विधानसभा क्षेत्र रुद्रप्रयाग के अन्तर्गत विभिन्न 08 निर्माण कार्यों के लिए 4 करोड़ 57 लाख, विधानसभा क्षेत्र ऋषिकेश में 7 निर्माण कार्यों के लिए 4 करोड़ 11 लाख, सीआरआईएफ के अन्तर्गत जनपद देहरादून के विकासखण्ड डोईवाला में भानियावाला-ऋषिकेश मोटर मार्ग के 15 किमी में 280 मीटर स्पान के पीएवडी गार्डर सेतु के निर्माण के लिए 16 करोड़ 19 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।

इसके अलावा कक्षा 9 से 12 तक के अध्ययनरत सामान्य व पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं को भी एसएसी, एसटी छात्र-छात्राओं की भांति निःशुल्क पाठ्य-पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए 21 करोड़ 25 लाख रुपये, जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखण्ड जाखणीधार के अन्तर्गत ग्राम मन्दार में 200 मीट्रिक टन क्षमता के राजकीय खाद्यान्न गोदाम निर्माण के लिए 99.48 लाख, जनपद पिथौरागढ़ के विकासखण्ड गंगोलीहाट की वासुकीनाग (जीओवी) पम्पिंग पेयजल योजना के लिए 37 करोड़ 57 लाख और स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी एण्ड न्यूट्रीशन संस्थान, नई टिहरी के भवन निर्माण के लिए 15 करोड़ 6 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

 

 

Related Post

nitin gadkari

उप्र में बन रहे सात ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे देंगे विकास को नयी ऊंचाई: नितिन गडकरी

Posted by - January 5, 2022 0
लखनऊ। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (nitin gadkari) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश में लखनऊ प्रयागराज और कानपुर…
Kapil Mishra

कपिल मिश्रा ने CM केजरीवाल के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत, FIR करने की मांग

Posted by - April 28, 2021 0
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP)  छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए कपिल मिश्रा ने बुधवार को दिल्ली के…

मिट्टी की सौगंध खाने वाले आज देश बेच रहे- सरकार की ‘राष्ट्रीय मुद्रीकरण योजना’ पर टिकैत का तंज

Posted by - August 25, 2021 0
राष्ट्रीय मुद्रीकरण योजना के तहत रोड, रेलवे, एयरपोर्ट, पावर ट्रांसमिशन और गैस पाइपलाइन सेक्टर्स के कम उपयोग वाली संपत्तियों की…