CM Nayab Singh Saini

पीएम आवास योजना के 36000 लाभाथियों को 151 करोड़ जारी

100 0

चंडीगढ़। हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Nayab Saini) ने आज (20 मार्च) को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहली किस्त जारी कर दी है। इसमें प्रदेश के कुल 36 हजार परिवारों के खातों में 151 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं।

बता दें कि करीब 70 हजार लोगों ने पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए सरकारी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से सभी लोगों के वेरिफिकेशन के बाद 36 हजार परिवारों के लिए पहली किस्त जारी की गई है। सीएम (CM Nayab Saini) ने कहा कि यह किस्त जारी करते हुए उन्हें गर्व हो रहा है, क्योंकि इससे गरीब परिवारों का सपना पूरा होने जा रहा है। साथ ही उन्होंने सभी लाभार्थियों को बधाई भी दी।

‘हर व्यक्ति को छत देने की गारंटी’

मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Nayab Saini) ने विधानसभा सत्र के दौरान भी इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार सभी गरीबों को पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता दे रही है। सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की इच्छा है कि देश के हर व्यक्ति के पास छत हो।

बता दें कि हाल ही में बजट सत्र के दौरान विधायक शीशपाल केहरवाल ने इस योजना को लेकर सवाल किया था। इसके बाद सीएम सैनी ने आज पीएम आवास योजना 2.0 के तहत पहली किस्त जारी की।

आवेदन के लिए खुला सरकारी पोर्टल

इस दौरान सीएम सैनी ने बताया कि जिन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है, उनके लिए सरकारी पोर्टल खोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि जो लोग इस योजना के लिए पात्र हैं, वे पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर लें, जिससे उन्हें योजना का लाभ मिल सके।

Related Post

135 करोड़ में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की जरूरत, मोदी सरकार के विकास का दर्दनाक उदाहरण – राहुल गांधी

Posted by - June 20, 2021 0
कोरोना संकट के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर लगातार हमलावर रहे हैं, उन्होंने एकबार…
CM Dhami

राज्य में घृणित मानसिकताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही: मुख्यमंत्री

Posted by - July 29, 2025 0
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने मंगलवार को खटीमा में अखिल भारतीय शिक्षा समागम के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में…
CM Vishnu Dev Sai

मुख्यमंत्री साय ने सीआरपीएफ बस्तरिया बटालियन परिसर में लगाया नीम का पौधा

Posted by - November 19, 2024 0
जगदलपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Sai) ने आज मंगलवार काे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सीआरपीएफ बस्तरिया…