CM Dhami took a holy dip in Maha Kumbh

महाकुंभ में धामी ने लगाई पवित्र डुबकी, श्रवण रूप में दिखे मुख्यमंत्री

89 0

प्रयागराज/देहारादून। प्रयागराज महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh) में जहां करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) का एक भावुक कर देने वाला दृश्य सामने आया है। मुख्यमंत्री धामी ने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। ये क्षण तब और भी ज्यादा विशेष बना जाया जब सीएम धामी ने अपनी माता को स्वयं स्नान कराया।

पारंपरिक सनातनी वेशभूषा में नजर आए

सीएम धामी (CM Dhami) भी सोमवार को अपने परिवार के साथ प्रयागराज पहुंचे। सीएम ने त्रिवेणी संगम में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री धामी पूरी तरह पारंपरिक सनातनी वेशभूषा में नजर आए, कंधे पर जनेऊ धारण किए हुए। यह नजारा देखते ही लोगों का ध्यान उनकी ओर आकर्षित हुआ और हर कोई उनकी धार्मिक आस्था को देखकर प्रभावित नजर आया।

‘धर्म रक्षक धामी’ की छवि को किया सीएम (CM Dhami) ने साकार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) को अक्सर ‘धर्म रक्षक धामी’ के नाम से जाना जाता है, और आज की यह तस्वीर इस उपाधि को सार्थक करती है। राजनीति में अक्सर जनेऊ चुनावी रंग में लिपटा नजर आता है, लेकिन धामी के कंधे पर यह पवित्र धागा उनकी सनातन परंपरा और धर्म के प्रति गहरी आस्था को दर्शा रहा है।

सीएम धामी (CM Dhami) ने की श्रवण कुमार की तरह मां की सेवा

सीएम धामी (CM Dhami) की यह तस्वीर तब और भी भावुक कर देने वाली हो गयी जब वे अपनी माता को स्वयं संगम में स्नान कराते हुए नजर आए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जलाभिषेक भी किया। यह उनकी माता के प्रति असीम श्रद्धा और कृतज्ञता को दर्शाता है। निस्संदेह, सीएम धामी का यह धार्मिक रूप लोगों को खासा प्रभावित कर रहा है। महाकुंभ में उमड़ी भीड़ के बीच उनकी यह यात्रा एक प्रेरणादायक संदेश देती है कि धर्म और परंपराएं केवल दिखावे के लिए नहीं, बल्कि जीवन का अभिन्न हिस्सा होनी चाहिए।

Related Post

Pandit Deendayal Upadhyay

बप्पा दादाजी ने आगरा के कचैरा बाजार वाले घर में किया था प्रचारक बनने का निर्णय

Posted by - February 11, 2023 0
कीर्ति चंद्रशेखर पण्डित भुवनेश्वर दयाल उपाध्याय पुण्यतिथि 11 फरवरी,2023  पर विशेष :- जैसा कि नाना (श्रद्धेय नानाजी  देशमुख ) ने…
अक्षय तृतीया

अक्षय तृतीया : बिना घर से निकले खरीदें सोना, ऐसे होगी होम डिलीवरी

Posted by - April 26, 2020 0
नई दिल्ली। आभूषण विक्रेताओं ने सोने की खरीदारी का त्योहार अक्षय तृतीया पर रविवार को रत्न-आभूषणों के ऑनलाइन खरीदारी का…